Prayagraj News : श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले की गलत रिपोर्टिंग पर लगाई फटकार
प्रयागराज, अमृत विचार : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में चल रही अदालती कार्यवाही की गैर- जिम्मेदाराना और गलत रिपोर्टिंग को लेकर मीडिया को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि यह न्यायालय उम्मीद करता है कि मीडियाकर्मी इस मामले की कार्यवाही की रिपोर्टिंग करते समय उचित संयम बरतेंगे और इस संबंध में न्यायालय के आदेशों की गरिमा और पवित्रता बनाए रखेंगे, साथ ही जो मामले की कार्यवाही या आदेशों को गलत तरीके से प्रस्तुत करें,इस तरह की रिपोर्टिंग को अवमानना के बराबर समझा जाएगा।
उक्त टिप्पणी न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्रा की एकलपीठ ने विवाद से संबंधित वाद संख्या 18 के अधिवक्ता द्वारा दाखिल आवेदन पर सुनवाई करते हुए की, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में मामले की गलत रिपोर्टिंग पर रोक लगाने की मांग की गई थी।
गौरतलब है कि हाई कोर्ट वर्तमान में मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद से संबंधित कई मुकदमों की एक साथ सुनवाई कर रहा है, जिसमें मथुरा में कटरा केशव देव मंदिर की 13.37 एकड़ के परिसर से शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग की गई है। अतिरिक्त प्रार्थनाओं में शाही ईदगाह परिसर पर कब्जा करने और वर्तमान संरचना को ध्वस्त करने की मांग भी शामिल है।
यह भी पढ़ें- Prayagraj News : जुबैर की याचिका पर सुनवाई से पीठ ने खुद को किया अलग