बलरामपुर: नवजात बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ, बनाया निवाला...वन विभाग ढूंढने में लगा
बलरामपुर। जिले के सोहेलवा वन क्षेत्र के भुजेहरा गांव में मां के बगल में सो रही 19 दिन की नवजात बच्ची को तेंदुआ उठा ले गया। तेंदुआ की तलाश में वन विभाग की दो टीमें लगाई गई है।
सोहेलवा वन्य जीव प्रभाव के बरहवा रेंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भुजेहरा के मजरे खैरहनिया में बीती रात एक घुमंतू भिक्षावृत्ति करने वाले के तंबू में घुसकर तेंदुआ ने एक नवजात बच्ची को अपना निवाला बना लिया। मौके पर पहुंच कर वन विभाग की टीम जांच कर रही है। पीड़ित हरैया थाना क्षेत्र के वेलास गांव का निवासी है।
खैरहनिया गांव के पास बगीचे में तालाब के भीट पर तंबू लगाकर रहता है तथा आसपास के गांवों में भिक्षावृत्ति करता है। पीड़ित चटीलाल उर्फ चिंवटी प्रसाद ने बताया कि बीती रात करीब 1 बजे वह अपनी 19 दिन की नवजात बेटी काजल तथा पत्नी गीता के साथ तंबू कनात में सोया हुआ था तभी अचानक जंगली जानवर तेंदुआ ने घुसकर काजल 19 दिन को उठाकर गन्ने के खेत में भाग गया।
सूचना मिलते ही रेंजर राकेश पाठक, वन्यजीव रक्षक आशीष सिंह द्वारा पहुंचकर जांच की जा रही है। उप प्रभागीय वनाधिकारी एमबी सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर मैंने खुद पहुंचकर जांच किया कौन सा जानवर है। अभी तक तेंदुआ का कोई पग चिह्न नहीं मिला है। घटना किस जानवर ने किया है। जिसका जांच किया जा रहा है। गांव में पिंजरा और टैपिंग कैमरे लगाए जाएंगे।
वन अधिकारी डॉ सेम मारन एम ने बुधवार को बताया कि मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात में बारहवां रेंज के भुजेहरा गांव में सती लाल की पत्नी गीता देवी अपनी 19 दिन की बच्ची काजल के साथ राम गोपाल वर्मा के बाग में प्लास्टिक की पन्नी का अस्थाई कमरा बना कर सो रही थी। तभी तेंदुआ बच्ची को उठा ले गया। आहट पाकर गीता देवी उठी तो उसने देखा कि बच्ची उसके पास नहीं थी। शोर मचाने पर गांव वालों ने बच्ची की तलाश शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।
डीएफओ ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की दो टीमें तेंदुए की तलाश में लगाई गई हैं। मौके से अभी तक कोई पदचिन्ह नहीं मिले है। उन्होंने बताया कि गांव के पास पिंजड़ा लगाया जा रहा है। वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में लगी हुई है। गांव के आसपास ट्रैकिंग कैमरे लगाए जा रहे है ताकि हमला करने वाले जानवर को पकड़ा जा सके।
डीएफओ ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की दो टीमें जंगली जानवर की तलाश में लगाई गई है। मौके से अभी तक कोई पदचिन्ह नहीं मिले है। उन्होंने बताया कि गांव के पास पिंजरा लगाया जा रहा है। वन विभाग की टीम जंगली जानवर की तलाश में लगी हुई है। गांव के आस पास ट्रैकिंग कैमरे लगाए जा रहे है ताकि हमला करने वाले जानवर को पकड़ा जा सके।
ये भी पढ़ें- Balrampur News :जिला पंचायत सदस्य महिला की हत्या करने के बाद घर में की थी लूटपाट