Sambhal Violence : शाही जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट नहीं हुई पेश, अब 8 जनवरी को होगी सुनवाई...संभल में पुलिस अलर्ट

Sambhal Violence : शाही जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट नहीं हुई पेश, अब 8 जनवरी को होगी सुनवाई...संभल में पुलिस अलर्ट

जिला न्यायालय परिसर में निरीक्षण को करते डीएम व एसपी।

संभल। भारी सुरक्षा के बीच जिला न्यायालय स्थित सिविल जज सीनियर डिवीजन संभल स्थित चन्दौसी न्यायालय में जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर की सुनवाई हुई। कोर्ट में जामा मस्जिद सर्वे रिपोर्ट पेश की जानी थी, लेकिन कोर्ट कमिश्नर के अनुरोध पर सुनवाई को आगे टाल दिया गया। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 8 जनवरी की तिथि निर्धारित की है।

कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव ने कहा कि आज सर्वे रिपोर्ट पेश नहीं की और रिपोर्ट पेश करने के लिए समय मांगा। जिस पर न्यायालय ने 10 दिन का समय सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए दिया। न्यायालय ने आगामी तारीख 8 जनवरी 2025 तय की है। इस बीच मस्जिद में कोई सर्वे नहीं होगा।  कोर्ट कमिश्नर के मुताबिक हिंसा की वजह से रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाई है, रिपोर्ट के लिए 10 दिन का समय मांगा है। मंदिर पक्ष से विष्णु शंकर जैन के स्थान पर श्रीगोपाल शर्मा व मस्जिद पक्ष की ओर से शकील वारसी मौजूद रहे।

1

दूसरी तरफ चंदौसी कोर्ट में मस्जिद को लेकर आज होने वाली सुनवाई को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतज़ाम किए गए हैं। अदालत परिसर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है तो वहीं ड्रोन कैमरा से न्यायालय की निगरानी की जा रही है।

5

जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को हुए बवाल के बाद से ही संभल में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। इसके बावजूद शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस प्रबंध और कड़े कर दिए गए हैं। जामा मस्जिद के आसपास क्षेत्र की किलेबंदी कर तीन लेयर सुरक्षा प्रबंध किया गया है। जुमे की नमाज के लिए जामा मस्जिद में बाहरी लोग न जाएं इसके लिए जहां धर्मगुरुओं व जिम्मेदार लोगों का सहयोग लिया गया है। वहीं कड़ी निगरानी की भी व्यवस्था है। 

ये भी पढे़ं : Sambhal Violence: लोकसभा स्पीकर से मिले सांसद मोहिबुल्लाह नदवी, कहा- हिंसा में पांच बेकसूरों की गई जान...दिया जाए मुआवजा

ताजा समाचार

अंडरग्राउंड स्टेशन को कूल रखेंगी एन्सलेरी बिल्डिंग, चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक अंडरग्राउंड स्टेशनों के साथ बने भवन का निर्माण पूरा
Kanpur: पुलिस मुठभेड़ में घायल शातिर अपराधी गया जेल, फरार साथी की तलाश जारी
बलरामपुर: दूरियां बढ़ने से नाराज भांजे ने गला घोंटकर की थी मामी की हत्या   
Chitrakoot में बच्चों की मौत का मामला: पोस्टमार्टम न कराने से नहीं मिलेगा मुआवजा, एसडीएम बोले- परिजन ही नहीं चाहते थे पोस्टमार्टम
प्रयागराज: हाईकोर्ट को जल्द मिलेंगे 8 नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश
बाराबंकी: बाइक समेत नहर में समाया पूरा परिवार...महिला का मिला शव, पिता और दो बच्चे अभी भी लापता