सीतापुर: दो किशोरों के विवाद में चले लाठी-डंडे चले, एक की मौत, आठ लोग गंभीर रूप से घायल

सीतापुर: दो किशोरों के विवाद में चले लाठी-डंडे चले, एक की मौत, आठ लोग गंभीर रूप से घायल

सीतापुर। अटरिया थाना क्षेत्र में दो किशोरों के बीच हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। देर रात दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, जहां बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया गया।

अटरिया थाना क्षेत्र के भगौतीपुर गांव में बृहस्पतिवार देर रात दो किशोरों के बीच हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे, जिससे एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव निवासी सौरभ (18) और विकास (16) के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के परिजन भी इसमें कूद पड़े। दोनों पक्षों में गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान लाठी-डंडों से हमला किया गया, जिससे गुड्डू (50), दीनबंधु (52), श्रीकेशन (42), सुषमा (30), गोरा (20), राजपाल (22) और दिनेश (25) गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टरों ने गुड्डू को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है। थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो।

यह भी पढ़ें:-केजीएमयू के पास खुलेआम हो रहा नशे का कारोबार, 50 रुपये में मिलता है स्मैक का फुल डोज, लेने से लेकर बेचने तक में लगी हैं युवतियां