पाकिस्तान में पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 लोगों की मौत, हमले में इस समुदाय के लोग गये मारे
नई दिल्ली, अमृत विचार। पाकिस्तान में आतंकी हमला हुआ है। जिसमें करीब 50 लोगों की जान चली गई है। वहीं इस हमले में पुलिस अधिकारी समेत दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।
पाकिस्तान के लोअर कुर्रम स्थित ओचुट काली और मंदुरी के करीब जा रही एक पैसेंजर वैन पर पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें अभी तक 50 लोगों की जान जा चुकी है।
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्य सचिव नदीम असलम ने बताया है कि पैसेंजर वैन पर हमला पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम में स्थित कबाइली इलाके में हुआ है। कई बंदूकधारियों ने पैसेंजर वैन पर गोलीबारी की है। इस हमले में 50 से अधिक लोगों की मौत हुई है। वहीं करीब 29 लोग घायल हो गये हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है।
दो समुदाय में चल रहा लंबे समय से विवाद
बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे इलाके में आये दिन हमले होते रहते हैं। यह विवाद दो समुदायों सिया और सुन्नी के बीच होता रहता है। दशकों से दोनों समुदाय के सशस्त्र लोग एक दुसरे पर हमला भी करते हैं,हालांकि यह अभी तक सामने नहीं आया है कि किसी समुदाय के सशस्त्र लोगों ने यह हमला किया है, वहीं इस हमले की किसी आतंकी समूह ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है। इतना ही नहीं जिन 50 लोगों की मौत इस आतंकी हमले में हुई है वह सभी शिया सुमदाय के बताये जा रहे हैं। बता दें कि इस हमले में एक बच्ची समेत कई महिलाओं की जान भी चली गई है।
ये भी पढ़ें- 'गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार', राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर बोला हमला