बरेली: रेलवे क्रासिंग पर टूटा सीमेंट से लदी ट्रॉली का हुक, आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित

क्रेन की मदद से निकालनी पड़ी ट्रॉली, चालक को लिया गया हिरासत में

बरेली: रेलवे क्रासिंग पर टूटा सीमेंट से लदी ट्रॉली का हुक, आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित

बरेली, अमृत विचार। गुरुवार तड़के सुबह लखनऊ बरेली रेल मार्ग पर पीतांबरपुर के पास बड़ी घटना टल गई। सीमेंट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली का हुक टूटने के कारण ट्रॉली रेलवे क्रासिंग पर ही फंस गई। जिससे आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। बमुश्किल क्रेन की मदद से ट्रॉली को निकाला गया, तब जाकर दो घंटे बाद रेल यातायात बहाल हुआ। फिलहाल आरपीएफ ने ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर चालक को हिरासत में लिया है।

पूरी घटना तड़के सुबह करीब छह बजे की बताई जा रही है। पीतांबरपुर के फाटक संख्या 352-ए पर सीमेंट से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली गुजर रही थी। फाटक से निकालने के दौरान ट्रॉली का पहिया रेलवे लाइन में फंस गया। जिसे निकालने की कोशिश में ट्रैक्टर व ट्रॉली को जोड़ने वाला हुक टूट गया। घटना के बाद रेलवे क्रॉसिंग से पहले वाहनों की कतार लग गई। तो दूसरी तरफ गेटमैन ने मामले की जानकारी आरपीएफ को दी। मौके पर पहुंचे आरपीएफ स्टाफ ने ट्रॉली को निकालने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली, लिहाजा क्रेन मंगानी पड़ी। क्रेन की मदद से ट्रॉली को रेलवे क्रासिंग से हटाया गया। उधर आरपीएफ ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रैक्टर व ट्रॉली जब्त कर लिया।

इन ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित
गेटमैन की सूचना पर कई ट्रेनों को जहां तहां रोक दिया गया। दून एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। 14617 जनसेवा एक्सप्रेस तकरीबन 2 घंटे 16 मिनट, 13010 दून एक्सप्रेस 2 घंटे 49 मिनट, 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 7 घंटे 49 मिनट लेट हो गई। वहीं 14673 शहीद एक्सप्रेस,15005 राप्ती गंगा एक्सप्रेस, 12317 अकाल तख्त एक्सप्रेस, 12232 चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हो गया।

लोगों ने एक्स पर की शिकायत
ट्रेनें लेट होने के बाद गुस्साए लोगों ने एक्स पर शिकायतें करनी शुरू कर दीं। नीतेश प्रताप सिंह ने एक्स पर बताया कि 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस घंटों लेट हो गई है, यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जिसके जवाब में डीआरएम के एक्स हैंडल से बताया गया कि पीतांबरपुर-रसुइया के बीच रेलवे क्रासिंग पर ट्रैक्टर ट्रॉली फंसने की वजह ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है।

ये भी पढ़े - Bareilly: शादी के लिए दूल्हा बेकरार, इधर दुल्हन ने कर दिया कांड...परिजन बेहोश

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: छात्रा ने किया शादी से इंकार, तो कर दिया वीडियो वायरल, FIR
30 सालों से हर साल हो रहे इलेक्शन, बार-बार चुनाव होना देश के लिए बड़ी समस्या: सुनील बंसल 
कुरैशी का निशिकांत दुबे पर पलटवार, कहा- कुछ लोगों के लिए धार्मिक पहचान नफरत वाली राजनीति को आगे बढ़ाने का आधार
Kanpur: नेयवेली और पनकी के पॉवर प्लांट देश-प्रदेश की बढ़ाएंगे शान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों पॉवर प्लांट का किया निरीक्षण
छत्तीसगढ़: युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर का कराया अपहरण, तीन गिरफ्तार
Olo खोलेगा आखों के विज्ञान से जुड़े कई राज, बदलेगा रंगो को देखने की क्षमता