उत्तराखंड: शिक्षा विभाग ने पांच प्रवक्ताओं को बर्खास्त किया, अनुपस्थिति पर कड़ी कार्रवाई

उत्तराखंड: शिक्षा विभाग ने पांच प्रवक्ताओं को बर्खास्त किया, अनुपस्थिति पर कड़ी कार्रवाई

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने लंबे समय से विद्यालयों से अनुपस्थित चल रहे पांच प्रवक्ताओं को बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई शिक्षा विभाग द्वारा अनुशासनहीनता और अनुपस्थिति के कारण की गई है। विभाग के अनुसार, ये प्रवक्ता 2014 से 2020 के बीच लगातार विद्यालय से अनुपस्थित थे, जिससे उनकी सेवाओं को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। 

बर्खास्त किए गए प्रवक्ताओं की सूची

माध्यमिक शिक्षा के प्रभारी निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि बर्खास्त किए गए प्रवक्ताओं में निम्नलिखित शिक्षकों का नाम शामिल है:

1. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट – रसायन विज्ञान प्रवक्ता  
2. राजकीय इंटर कॉलेज पीपली नैनीडांडा – जीव विज्ञान प्रवक्ता  
3. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कलालघाटी, पौड़ी – रसायन विज्ञान प्रवक्ता  
4. राजकीय इंटर कॉलेज बेरगनी पाली, टिहरी गढ़वाल – अंग्रेजी प्रवक्ता  
5. राजकीय इंटर कॉलेज गेरूड़, थराली – भौतिक विज्ञान प्रवक्ता  

इन सभी शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं क्योंकि वे पिछले कई वर्षों से बिना किसी स्वीकृत कारण के विद्यालयों से अनुपस्थित थे, और विभाग ने उनका कोई स्पष्ट उत्तर नहीं मिलने पर यह कठोर कदम उठाया। 

अन्य शिक्षकों के खिलाफ भी हो सकती है कार्रवाई

प्रभारी निदेशक ने कहा कि यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है, और ऐसे अन्य शिक्षकों के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जा सकती है, जो लगातार अनुपस्थित रहते हैं। इससे पहले, अपर शिक्षा निदेशक, पौड़ी गढ़वाल, एसबी जोशी ने भी कुछ सहायक अध्यापकों (एलटी) की सेवा समाप्त की थी जो लंबे समय से अनुपस्थित थे। 

विभाग की सख्ती पर जोर

शिक्षा विभाग ने इस कदम को छात्रों के शैक्षिक अधिकारों की रक्षा के लिए जरूरी कदम बताते हुए कहा कि विभाग को यह सुनिश्चित करना है कि स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति नियमित और समय पर हो, ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। यह कार्रवाई उस नीति का हिस्सा है जिसके तहत शिक्षकों की जवाबदेही सुनिश्चित की जा रही है। 

यह भी पढ़ें - नैनीताल: कैंची धाम के पास सुरंग निर्माण योजना को झटका, वैकल्पिक मार्ग पर जोर

ताजा समाचार

मुरादाबाद: दस दिन तक घर में पड़ा रहा महिला का शव, दुर्गंध आने पर मची अफरा-तफरी
Kanpur: चमड़ा कारोबारी से 41 लाख की साइबर ठगी करने वाले बैंकर्स दंपती गिरफ्तार, आरोपियों ने बताया- ऐसे बनाते थे लोगों को शिकार...
गुरु तेग बहादुर : शहीद दिवस की तारीख बदलने की हुई मांग, प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीएम को लिखा पत्र
ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में बच्चों के इलाज के लिए नई उम्मीद, सेंटर फॉर एडवांस पीडियाट्रिक वार्ड की शुरुआत
देहरादून: उच्च शिक्षा विभाग की पहल से छात्रों को मिलेगा रोजगार, निशुल्क ऑनलाइन वोकेशनल कोर्स की शुरुआत
लखीमपुर खीरी: दुकान में घुसकर फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने पीटा, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार