मुरादाबाद : भूमि विवाद में छोटे भाई ने बड़े को मारी गोली, हालत गंभीर
रम्पुरा ऊर्फ रामनगर में हुई घटना, आरोपी की पत्नी हिरासत में
छजलैट/मुरादाबाद, अमृत विचार। क्षेत्र के गांव रम्पुरा ऊर्फ रामनगर में गुरुवार दोपहर भूमि को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया। इस बीच छोटे भाई ने तमंचे से बड़े भाई को गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। आरोपी फरार है। पुलिस ने उसकी पत्नी को हिरासत में लिया है।
गांव रम्पुरा ऊर्फ रामनगर में राजेश का परिवार रहता है। उनके पुत्र प्रदीप (33) और केतना (28) के बीच काफी समय से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। ग्रामीणों ने दोनों भाइयों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया। लेकिन वे नहीं माने। बताया गया कि छोटा भाई केतना और उसकी पत्नी गुड्डी उर्फ रुबीना सारी भूमि पर कब्जा करने के लालच में प्रदीप की शादी भी नहीं होने देना चाहते हैं। लेकिन इस बीच प्रदीप की शादी गांव रवाना की युवती से तय हो गई। 6 दिसंबर को शादी होनी है। उसके छोटे भाई केतना और उसकी पत्नी को यह बात नागवार गुजरी। गुरुवार दोपहर 12 बजे घर में प्रदीप भोजन खा रहा था। उसके पिता बाहर गए थे। तभी केतना ने उसके सिर से तमंचा सटाकर गोली मार दी। लेकिन गोली उसके सिर के पिछले हिस्से से छूकर निकल गई। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण और उनके पिता राजेश घटनास्थल पहुंच गए। पड़ोसी और पिता गंभीर रूप से घायल प्रदीप को मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल ले गए। सूचना के बाद थाना अध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। लेकिन आरोपी केतना वहां से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से प्रदीप के खून नमूने लिए और घटनास्थल पर मौजूद केतना की पत्नी गुड्डी उर्फ रूबी को हिरासत में ले लिया। इस मामले में देर शाम तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी। थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि तहरीर व साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - मुरादाबाद: गुरुद्वारे में घुसकर युवक ने सेवादारों पर की फायरिंग