Etawah: सपा नेता रामगोपाल यादव बोले- उप चुनाव दुबारा हो, चुनाव में अर्ध सैनिक बल तैनात हो, पुलिस बीजेपी के लिए काम करती दिखी

Etawah: सपा नेता रामगोपाल यादव बोले- उप चुनाव दुबारा हो, चुनाव में अर्ध सैनिक बल तैनात हो, पुलिस बीजेपी के लिए काम करती दिखी

इटावा, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने उपचुनाव दुबारा कराने की मांग की है। आम चुनाव की तरह ही इस चुनाव में भी केंद्रीय सुरक्षा बल को लगाने की आवश्यकता भी बताई। उन्होंने उपचुनाव को लेकर बड़ी मांग की है। प्रो. ने सभी 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव रद्द कर दोबारा केंद्रीय सुरक्षा बल की निगरानी में चुनाव की मांग सोशल मीडिया एक्स पर की है।

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के मतदान बुधवार को संपन्न हुए हैं। जिसमें तमाम ऐसी तस्वीर विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी की ओर से साझा करते सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए गए है। प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा कि अधिकारी और पुलिस भाजपा के लिए काम करती दिखाई दी।

जिस तरह का नंगा नाच मतदान के दौरान पुलिस ने खासकर मीरापुर, कुन्दरकी, सीसामऊ और कटहरी में किया वह लोक तंत्र के लिए ख़तरे की घंटी है। ज्यादती तो हर जगह हुई है लेकिन उपरोक्त क्षेत्रों में प्रशासन ने मर्यादा की सारी सीमाए पार कर दी हैं। मीरापुर, कुंदरकी सीसामऊ में मुस्लिम मतदाताओं को बन्दूक की नोक पर मत डालने से रोका गया। ये चुनाव रद्द हों और दुबारा चुनाव अर्ध सैनिक बलों की देख रेख में होने चाहिए।