बदायूं: तीन सीओ, 80 दारोगा और दो पीएसी कंपनी के हवाले ककोड़ा की सुरक्षा

14 नवंबर को किया जाएगा मेला ककोड़ा का उद्धाटन, लाखों श्रद्धालु करेंगे गंगा स्नान

बदायूं: तीन सीओ, 80 दारोगा और दो पीएसी कंपनी के हवाले ककोड़ा की सुरक्षा

ककोड़ा, अमृत विचार। मेला ककोड़ा को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। कल मेला का उद्घाटन होगा। मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है। श्रद्धालु तड़के गंगा स्नान करने लगे हैं। बुधवार को श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद आरती भी की। गंगा तीरे तंबुओं का शहर बसने लगा है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की तैयारी पूरी हो चुकी है। मेला में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी। मेला कोतवाली बना दी गई है। वेदपाल को कोतवाल बनाया गया है। मेला में तीन सीओ, 80 दारोगा के अलावा दो कंपनी पीएसी मुस्तैद रहेगी।

मेला ककोड़ा में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। मेला के दौरान एक से दूसरे छोर तक पहुंचना कठिन हो जाता है। अक्सर जाम लग जाता है। जिसकी वजह से पुलिस ने इस बार पर्याप्त तैयारी की है। जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। मेला में हर तरफ पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। मेला में 100 हेड कांस्टेबिल, 400 होमगार्ड, 30 महिला पुलिसकर्मी, 10 घुड़सवार पुलिसकर्मी, एक जल पीएसी प्लाटून, 15 पुलिस चौकी, 14 पुलिस पिकेट, 30 गोताखोर और 25 जल पुलिस के गोताखोर तैनात रहेंगे। अधिकारियों ने बैठक करके पुलिसकर्मियों को उनके कार्यों के बारे में विस्तार से निर्देशित किया गया है। कुछ पुलिसकर्मी कासगंज मार्ग से लेकर मेला तक मार्ग पर तैनात रहेंगे। कुछ पार्किंग की व्यवस्था तो कुछ घाट पर सादा कपड़ों में तैनात रहेंगे। वहीं बुधवार को लोगों ने मेला में अपना तंबू लगाया। घाट पर स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे के जय घोष के साथ डुबकी लगाई। मां गंगा को नमन बंधन कर आरती भी की। कई श्रद्धालु परिवार की खुशहाली के लिए भगत भी बाजवा रहे हैं। मेले में धूल मिट्टी न उड़े इसके लिए मुख्य मार्गों पर पानी से छिड़काव किया जा रहा है। मेले में मीना बाजार सजने लगा लगा है। कई दुकानें लग चुकी है। मेले में चूल्हे खूब बिक रहे हैं। जलेबी और खजले की दुकान लग चुकीं हैं। पेड़े और दूध की दुकान भी मेले में आ गई हैं। परचूनी की दुकानों पर भी ज्यादा खरीदारी हो रही है। 


मेला में आने वाले लोगों के लिए अधिकारियों के नंबर

जिलाधिकारी : 9454417525
एसएसपी : 9454400252
एसपी सिटी : 9454401022
एसपी देहात : 9454401021
मेला अधिकारी, एसडीएम सदर : 9454415833
सीएमओ बदायूं : 8005192645
सीओ उझानी : 9454401317
मेला कोतवाली प्रभारी : 8445409080
कादरचौक थानाध्यक्ष : 9454402941
अग्निशमन : 100
यूपी पुलिस : 112
स्वास्थ्य विभाग : 102 व 108

70
सेवा करने मेला ककोड़ा पहुंचे स्काउट गाइड
रुहेलखंड के सुप्रसिद्ध मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में भारत स्काउट और गाइड संस्था बदायूं की ओर से लगने वाला खोया पाया बच्चा समाजसेवा शिविर में सेवा करने के लिए पहुंच गया है। स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर स्काउट्स और गाइड्स को मेला ककोड़ा के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि स्काउट का पहला धर्म निस्वार्थ सेवा है। जो दुनिया में कहीं भी की जा सकती है। संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में मोहम्मद असरार के नेतृत्व में श्री कृष्ण इंटर कालेज, गौतम बुद्ध इंटर स्कूल लभारी, श्री दाताराम मैमोरियल इंटर कालेज असरासी, राजकीय इंटर कालेज बदायूं, दयानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज मचलई, श्री चंद्रपाल सिंह पब्लिक जूनियर हाईस्कूल सरफुद्दी नगला, केशरी सिंह मैमोरियल इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज निजामपुर, मदनलाल इंटर कालेज बिसौली बदायूं, केदारनाथ महिला इंटर कालेज बदायूं आदि स्कूल के स्काउट गाइड मेला ककोड़ा में सेवा कार्य करेंगे। सत्यपाल गुप्ता, नंदराम शाक्य, पूर्वी सक्सेना, अनार सिंह, माधव सिंह, रविन्द्र सिंह, सुरेश बाबू शाक्य, हेमेंद्र रवि प्रताप आदि मौजूद रहे।

मंडलायुक्त करेंगी बैठक, मेला का करेंगी निरीक्षण
डीएम निधि श्रीवास्तव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बरेली मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल को निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के लिए बदायूं का रोल प्रेक्षक बनाया गया है। पुनरीक्षण कार्य के दौरान रोल प्रेषक द्वारा तीन भ्रमण किए जाने हैं। जिसमें वह पहला भ्रमण 13 नवंबर को करेंगी। जिले के सांसद, विधायकों, राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक करेंगी। इससे पहले वह दोपहर 12 बजे अधिकारियों के साथ मेला ककोड़ा में बैठक करेंगी। व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगी।

ये भी पढ़ें - बदायूं: 16 राज्यों के साहित्यकारों को किया गया सम्मानित