अलीगढ़ : नेशनल एथलीट ने किया महिला सिपाही से दुष्कर्म, लाखों के जेवर-नकदी लूटे

हाथरस में तैनात महिला सिपाही ने उच्चाधिकारियों के आदेश पर अलीगढ़ थाना क्वार्सी में दर्ज कराया मुकदमा

अलीगढ़ : नेशनल एथलीट ने किया महिला सिपाही से दुष्कर्म, लाखों के जेवर-नकदी लूटे

अलीगढ़, अमृत विचार। जिला हाथरस में तैनात महिला सिपाही के साथ अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के गांव देव सैनी निवासी नेशनल एथलीट के दुष्कर्म और लाखों के जेवर नकदी हड़पने का मामला सामने आया है। महिला कांस्टेबल के साथ हुई इस वारदात में नेशनल एथलीट के परिजनों पर भी सहयोग करने का मामला दर्ज किया गया है।

पति से विवाद देख आरोपियों ने फंसाया
जिला बुलंदशहर के थाना बीबी नगर निवासी महिला सिपाही के अपने पति से विवाद चल रहा है और वह अपने पति से अगल रहती है। इसी दौरान उसकी एक सहेली के माध्यम से देवसैनी निवासी जतिन चौधरी से मुलाकात हुई। चूंकि पीड़िता और आरोपी एक ही जाति से आते हैं, इसी का फायदा जतिन और उसके परिवार ने उठाया। पीड़िता पुलिस में सिपाही है। यह सब देखकर जतिन और उसके परिवार ने षड्यंत्र के तहत पीड़िता को फंसाना शुरू कर दिया और शादी का झांसा देकर जतिन चौधरी ने एक कार खरीदने के बहाने करीब 3.50 लाख रुपये और धीरे धीरे कर 15 लाख रुपये व लाखों  के जेवर भी रख लिए।

नकदी-जेवर मांगने पर मारपीट-दुष्कर्म
पीड़िता ने को जब आरोपियों से अपने 15 लाख रुपए और जेवर वापस मांगे तो 16 जून 2024 को जतिन और उसके पिता नेपाल सिंह ने जेवर और नकदी वापस करने के बहाने घर पर बुला लिया। पीड़िता जब जतिन के घर पहुंची तो जतिन ने उससे संबंध बनाने का दबाव बनाया। आरोप है कि महिला कांस्टेबल के विरोध करने पर भी जतिन ने मकान के निचले हिस्से में उसके साथ जबरन बलात्कार किया।

शोर मचाने पर जान से मारने की कोशिश
आरोप है कि बलात्कार का विरोध करने पर जब उसने शोर मचाया तो जतिन का छोटा भाई गोलू और उसकी मां व छोटी बहन भी आ गई। आरोपी ने परिवार वालों के सामने ही पहले तो उसकी लात घूंसों से पिटाई की इसके बाद जान से मारने की नीयत से गला दबा दिया। इसके बाद पीड़िता बेहोश हो गई और जब उसको होश आया तो वह एक हॉस्पिटल में थी। वहां जतिन और उसके भाई ने अश्लील वीडियो दिखाकर महिला को डराया। बाद में वीडियो वायरल करने के नाम पर लाखों रुपए ठगे।

सरकारी मकान का दरवाजा तोड़ बनाए संबंध
पीड़िता का कहना है कि वह 27 जुलाई को हाथरस पुलिस लाइन में अपने सरकारी कमरे में थी। जब उसने जतिन का फोन नहीं उठाया तो आरोपी रात करीब नौ बजे उसके कमरे पर आ गया। आरोपी ने दरवाजा न खोलने पर उसे तोड़ दिया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि आरोपी जतिन ने अपने दो हिस्ट्रीशीटर चाचा का नाम लेकर भी उसे डराया।

मुकदमा दर्ज कर की जा रही जांच
एसपी सिटी मृगांग शेखर पाठक ने बताया कि महिला कांस्टेबल का अपने पति से विवाद चल रहा है। महिला की अपनी सहेली के माध्यम से जतिन से मुलाकात हुई। महिला सिपाही की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

जतिन रह चुका है राष्ट्रीय धावक
जतिन चौधरी की माली हालत ठीक नहीं थी। उसके पिता बटाई पर खेती का काम करते थे और मां दूध बेचकर परिवार चलती थी। हालत यह थी कि जतिन ने परचून की दुकान खोलकर अपने खेल के सपने को पूरा किया था। बताया जाता है कि जतिन ने आज से करीब 5 साल पहले ढाई सौ रुपए में पुराने जूते पहनकर दौड़ लगाने का अभ्यास शुरू किया था। इसके बाद जतिन ने नेशनल मीट में गोल्ड और रजत पदक हासिल कर खेलो इंडिया में अपना स्थान बनाया। रजत कई प्रदेशों में अपनी दौड़ का लोहा भी बनवा चुका था।

ये भी पढ़ें - अलीगढ़: बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी को छोड़ने पर लगाया जाम, जमकर प्रदर्शन