Maha Kumbh 2025 : संगमनगरी में 12 दिसंबर को आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रयागराज, अमृत विचार: संगमनगरी में शुरु होने जा रहे विश्व के सबसे बड़े समागम की तैयारी जोरों पर चल रही है। इसी बीच देश के प्रशानमंत्री के आने की तैयारी भी तेज कर दी गई। 12 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन है। जिसको लेकर बड़ी तैयारी क्यो जा रही है। तैयारी को लेकर गुरूवार को डीजीपी, मेलाधिकारी और मुख्य सचिव दिल्ली पहुंचे हुए है। जहां पर मेले की तैयारी की रिपोर्ट सौंपी गई है। इस मीटिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ और एडीजी प्रयागराज भी वर्चुअल रूप से जुड़े है।
महाकुंभ मेला 2025 में होने वाले मेले की तैयारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन तय हो गया है। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। तैयारी की समीक्षा रिपोर्ट के साथ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद, डीजीपी प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज कुमार नई दिल्ली पहुंचे हुए है। दिल्ली में पीएम मोदी के साथ चल रही बैठक में महाकुंभ मेला 2025 को लेकर तैयारियों की जानकारी सौंपी गई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एडीजी प्रयागराज समेत सभी अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़े हुए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 12 दिसंबर को आयेंगे। पीएम के आने की तैयारी का निरीक्षण करने के लिए योगी आदित्यनाथ 25 नवंबर को प्रयागराज में रहेंगे। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के पूर्व तैयारी का जायजा लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेला सहित शहर के विभिन्न विकास कार्यों को देखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज प्रवास के दौरान प्रस्तावित यात्रा मार्ग निन्मवत हो सकता है। जिसमें मुख्य रूप से आलोपी बाग फ्लाईओवर, सूबेदारगंज फ्लाईओवर, भारद्वाज आश्रम मुख्य रूप से शामिल है। इडके अलावा किले में स्थित अक्षय वट सहित लेटे हनुमान जी कॉरिडोर, नाग वासुकी मंदिर कॉरिडोर को भी मुख्य रूप से शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें-Court's decision : दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष की सजा, विशेष न्यायाधीश पाक्सो ने सुनाई सजा