खटीमा: दिनदहाड़े चोरी की वारदात: चोरों ने घर से लाखों रुपये के जेवरात और नगदी उड़ाए
खटीमा, अमृत विचार। खटीमा के नंदना गांव में चोरों ने दिनदहाड़े एक घर में घुसकर कटर से ताले काटकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चोरी कर ली। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया है और स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गृह स्वामी उमेश कुमार, जो नंदना नहर पुल के पास एक फ्रीज रिपेयरिंग की दुकान चलाते हैं, ने चकरपुर पुलिस चौकी में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को वह अपनी दुकान पर थे, जबकि उनकी पत्नी और छोटा भाई खटीमा बाजार गए हुए थे। जब वे दोपहर डेढ़ बजे घर लौटे, तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और अंदर का सामान तितर-बितर पड़ा था।
लाखों रुपये का सामान गायब
उमेश कुमार ने बताया कि चोरों ने अलमारी का लॉक कटर से काटा और उसमें रखे सोने के जेवरात, चांदी के बर्तन और नगदी चोरी कर ली। गायब सामान में एक मंगलसूत्र (डेढ़ तोला सोने का), दो जोड़ी कान के झुमके (डेढ़ तोला सोने के), एक मांग टीका, नाक की फूली (आधा तोला सोने की), तीन जोड़ी चांदी की पायल, चांदी के कड़े, बिच्छू, अंगूठियां और करीब पच्चीस हजार रुपये की नगदी शामिल हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना के बाद उमेश कुमार ने ग्राम प्रधान माया जोशी को जानकारी दी, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। चकरपुर पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।
ग्रामीणों में असुरक्षा का माहौल
गांव में दिनदहाड़े हुई इस चोरी की वारदात ने ग्रामीणों में असुरक्षा का माहौल बना दिया है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना से उनकी सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द चोरों को पकड़ने की अपील की है और इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: तबादलों की आंधी, लेकिन बनभूलपुरा और रामनगर की कुर्सी नहीं डिगी