रामपुर : छेड़खानी के मामले में पुलिस ने 20 हजार में कराया समझौता

महिला और होटल संचालक का कोतवाली में हुआ समझौता

रामपुर : छेड़खानी के मामले में पुलिस ने 20 हजार में कराया समझौता

स्वार/रामपुर, अमृत विचार। बच्चों के साथ होटल में खाना खाने आई महिला के साथ छेड़छाड़ कर बुरी नियत से दबोचने के मामले में पुलिस ने होटल संचालक से समझौता कराकर महिला को 20 हजार रुपये दिला दिए। पुलिस की कार्यप्रणाली चर्चा का विषय बनी है।

बुधवार को शहर निवासी महिला बच्चों के साथ बिलासपुर तिराहे पर मुस्लिम होटल में खाना खाने गई थी। खाना खाने के दौरान होटल संचालक ने उससे अश्लील हरकतें कर छेड़छाड़ की थी। महिला ने कोतवाली होटल संचालक को नामजद कर तहरीर दी थी। पुलिस ने होटल संचालक को हिरासत में ले लिया था। महिला लगातार पुलिस से होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाती रही। लेकिन होटल संचालक के परिजन समझौते का दबाव बनाते रहे। देर रात होटल संचालक के परिजनों ने पुलिस के सहयोग से महिला को 20 हजार रुपये देकर मामला रफा-दफा करा दिया।

ये भी पढ़ें - रामपुर : किशोरी को अगवा कर की मारपीट, बाल भी काटे...पुलिस ने चिकित्सकीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा