अमरोहा : तिगरी में गंगा घाटों पर हुआ दीपदान, जगमग हुआ गंगा घाट
लोगों ने दिवंगत आत्माओं की मुक्ति के लिए की कामना
गजरौला/अमरोहा, अमृत विचार। तिगरी स्थित गंगा घाटों पर कार्तिक चतुर्दशी को गुरुवार शाम सूर्यास्त होते ही लोगों ने अपने पितरों की याद में विधिविधान से दीपदान किया। इससे गंगा घाट जगमग हो गए। लोगों ने दिवंगत आत्माओं की मुक्ति की कामना की। दीपदान करने वाले श्रद्धालुओं के अपने दिवंगत परिजनों की स्मृति में अश्रूपूरित हो गए। इस दौरान सबसे ज्यादा भीड़ तिगरी में स्थित मुख्य गंगा घाट पर रही। कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार तड़के श्रद्धालु गंगा में मुख्य स्नान करेंगे। वे स्नान कर पुण्य का लाभ कमाएंगे। साथ ही अन्य संस्कार कर घरों को लौटना शुरू करेंगे।
बताया कि दीपदान करने की परंपरा महाभारत काल से चल रही है। दिवंगतो की स्मृति में परिजनो कार्तिक चतुदर्शी को गंगा घाट पर दीपदान करते हैं। गुरुवार को तिगरी धाम में शाम होते ही श्रद्धालु दीयों से सजी हुई टटिया (कंडी) लेकर पहुंचे और अश्रूपूरित नयनों से दीपदान किया। इस दौरान श्रद्धालु भावुक हो गए। दीपदान करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की चेहरे पर अपने परिजनों को खोने की उदासी दिखी। बताते हैं कि युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों की आत्मा शांति के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने पांडवो के साथ तिगरी व गढ़ में दीपदान किया था, तब से यह प्रथा चल रही है और अपनों की स्मृति के लिए लोग भावुक मन से दीपदान करते हैं। उधर, दीपदान के मौके पर गंगा घाट पर पूजा की सामग्री में टटिया (कंडी) पिंडदान, दीप, लौंग, बतासे, बांस की चटाई समेत अन्य सामग्री की खूब बिक्री हुई। उधर, तिगरी गंगा मेले में 20 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं
श्रद्धालुओं ने कराया बच्चों का मुंडन संस्कार
तिगरी में गुरुवार को परिजनों ने बच्चों का मुंडन संस्कार कराया। ढोल नगाड़ों के साथ परिजन गंगाघाटों के किनारे पहुंचे। बच्चों का मुंडन संस्कार कराकर उन्हें स्नान कराया। इस दौरान गंगाघाटों पर मुंडन संस्कार करवाने वालों की भीड़ लगी रही। पंडित गंगासरन शर्मा ने बताया शिशु जब जन्म लेता है, तब उसके सिर पर गर्भ के समय से ही कुछ केश पाए जाते हैं, जो अशुद्ध माने जाते हैं। पिछले सभी जन्मों के ऋणों को उतारने व पाप कर्मों से मुक्ति के उद्देश्य से उसके जन्मकाल के केश काटे जाते हैं।
हैलीकॉप्टर से मेले में आए श्रद्धालुओं पर की पुष्पवर्षा
गजरौला, अमृत विचार : अमरोहा के सांसद चौधरी कंवर सिंह ने हैलीकॉप्टर से तिगरी मेले में आए श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की। इससे श्रद्धालुओं का मन भी प्रफुल्लित हो गया। गुरुवार दोपहर दो बजे झनकपुरी स्थित फार्म हाउस से सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने हसनपुर मंडल महामंत्री महेश खड़गवंशी व जिला मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा के साथ हैलीकॉप्टर से उड़ान भरी। उन्होंने तिगरी व गढ़ गंगा मेले में श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की। श्रद्धालुओं ने हेलीकॉप्टर की तस्वीरें खींचीं और वीडियो भी बनाए। पुष्पवर्षा से पहले सांसद ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ तिगरी मेले को लेकर मंथन किया। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिपाल नागर, वीरेंद्र सिंह, विचित्र भाटी, एड.डाॅ.राजीव शुक्ला,तेजपाल सिंह, चमन कसाना, पूरन सिंह सैनी, चंद्रभान भाटी, हरवीर सिंह सिद्धू ,रामचंद्र गुर्जर, श्यामवीर सिंह, कपिल सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अमरोहा: दीपदान आज, पितरों को करेंगे याद...मेले में पहुंचे 20 लाख से अधिक श्रद्धालु