बदायूं: पुरानी रंजिश में बुजुर्ग को पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत
घर के चबूतरे पर बैठा था बुजुर्ग, चार लोगों ने लाठी-डंडों से किया था हमला
बदायूं, अमृत विचार। पुरानी रंजिश में हुई मारपीट में घायल बुजुर्ग को सैफई के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। परिजनों में चीत्कार मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मारपीट के मामले में तरमीम करेगी।
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव करीमगंज निवासी कृष्णपाल (50) पुत्र ज्वाला सिंह का स्वास्थ्य ठीक नहीं था। उनकी दवा चल रही थी, 16 अक्टूबर को वह अपनी बुखार की दवा लेने के लिए घर से निकले थे। उन्हें बरेली रोड स्थित कस्बा समरेर में बैठने वाले चिकित्सक से दवा लेनी थी। उन्होंने चिकित्सक से दवा ली और बाजार के चबूतरे पर आराम करने लगे। आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते सुरजीत, बबलू पुत्र मुलायम, सर्वजीत और उसके पिता वीरेंद्र उनके पास आ गए। गाली-गलौज करने लगे। कृष्णपाल ने गाली देने से मना किया। तो उन लोगों ने लाठी-डंडों से कृष्णपाल को पीटना शुरू कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावर उन्हें मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने कृष्णपाल के परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे। घायल को जिला अस्पताल लेकर गए। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने रेफर कर दिया। परिजन उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां भी आराम न मिलने पर कृष्णपाल को सैफई के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। इसके बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ तो परिजनों ने कृष्णपाल को फिर से बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती कराया। जहां मंगलवार देर शाम कृष्णपाल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जहां कृष्णपाल के परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले हुए विवाद के चलते मारपीट की गई थी। मारपीट के बाद 22 अक्टूबर को देर शाम भी दोनों पक्ष में खेत पर फायरिंग हुई थी। जिसमें तीन लोग घायल हुए थे। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।
ये भी पढ़ें - बदायूं: न्यायिक कार्यों से विरत रहे अधिवक्ता, दो दिन नहीं करेंगे काम