बदायूं: करंट लगने से किसान की मौत, बचाने गया भाई भी झुलसा

ट्यूबवैल पर तार लगाते समय करंट से किसान की मौत

बदायूं: करंट लगने से किसान की मौत, बचाने गया भाई भी झुलसा

बदायूं, अमृत विचार। ट्यूबवैल चलाने के लिए बिजली का तार लगाते समय किसान को करंट लगने से वह झुलस गया। किसान को बचाने पहुंचा उसका भाई भी करंट की चपेट में आ गया लेकिन करंट के झटके से वह दूर गिरकर हल्का झुलस गया। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। किसान को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार में कोहराम मच गया।
 
थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव सरकी निवासी मेघ सिंह (50) खेती करके परिवार का पालन पोषण करते थे। सोमवार रात वह अपने भाई पन्ना लाल के साथ फसल की सिंचाई करने के लिए गए थे। मेघ सिंह ने ट्यूबवैल चलाने के लिए स्टार्टर ऑन किया। इसी दौरान उनका हाथ पास में खुले हुए बिजली के तार से छू गया। मेघ सिंह को करंट लगते ही पन्ना लाल चिल्लाकर दौड़े। तार हटाने का प्रयास किया तो उन्हें भी करंट से झटका लगा। वह दूर जा गिरे। पन्ना लाल के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास खेतों पर काम कर रहे किसान पहुंचे। सूचना पर परिजन भी आ गए। मेघ सिंह को रात में ही जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक के मृत घोषित करने पर परिजनों में चीत्कार मच गया। परिजनों ने किसी पर भी आरोप नहीं लगाया और शव अपने साथ ले गए।

ये भी पढ़ें - बदायूं: 70 साल का ठरकी काटेगा सात साल जेल, जुर्म सुनकर आ जाएगी शर्म...