कल है यह खास दिन, रहेगा अवकाश, SGPGI, केजीएमयू और लोहिया संस्थान में बंद रहेगी ओपीडी
लखनऊ, अमृत विचार। कल यानी शुक्रवार को गुरु नानक जयंती है। भारत समेत कई देशों में इस पर्व को बड़े ही धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है। गुरु नानक जयंती के अवसर पर अवकाश भी घोषित किया गया है। जिसके चलते राजधानी के तीन बड़े चिकित्सा संस्थानों में ओपीडी का संचालन नहीं होगा, लेकिन इस दौरान पूर्व की भांति इमरजेंसी सेवायें संचालित रहेंगी।
शुक्रवार को संजयगांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI), किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय(KGMU) और डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में ओपीडी का संचालन नहीं किया जायेगा, केवल इमरजेंसी में पहुंचने वाले गंभीर मरीजों को इलाज दिया जायेगा। एसजीपीजीआई,केजीएमयू और लोहिया संस्थान प्रशासन की तरफ से इस अवकाश की जानकारी पहले ही साझा कर दी गई थी। यही वजह है कि कल के दिन मरीजों को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी नहीं दिया गया है
बताया जा रहा है कि प्रत्येक वर्ष की शुरूआत से पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सार्वजनिक छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया जाता है। इसी के तहत सरकारी और निजी क्षेत्र के कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।
यह भी पढ़ें- बाराबंकी : UPPSC Exam को लेकर छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन