Prayagraj News: "आंदोलन" के आगे झुका आयोग प्रशासन, दिन भर हुआ प्रदर्शन

आयोग गेट पर प्रदर्शनकारी छात्रों को एसओजी ने घसीटा, हुई झड़प

Prayagraj News:

प्रयागराज, अमृत विचार : यूपी लोक सेवा आयोग की दो बड़ी भर्ती परीक्षाओं के नियमों में किए गए बदलाव के विरोध में बीते सोमवार से शुरु हुए आंदोलन के आगे आख़िरकार आयोग प्रशासन को गुरुवाऱ को झुकना पड़ गया। गुरुवाऱ की सुबह से आयोग गेट के बाहर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी छात्रों ने जमकर बवाल किया।  प्रतियोगी छात्रों को हटाने पहुंची पुलिस और एस ओजी टीम से छात्रों के बीच झड़प भी हुई। आयोग और यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे छात्रों  पुलिस और एस ओजी ने वहां से घसीटकर भगाने का प्रयास किया। हलांकि छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा।

लोक सेवा आयोग गेट के सामने धरने पर बैठे करीब 20 हजार छात्रों की भीड़ गुरुवाऱ को हो आयोग गेट पर डटी रही। छात्रों ने अपना आंदोलन सुबह से शुरु कर दिया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों को जब पुलिस हटाने पहुंची तो छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर झड़प हुई। सादे वेशभूषा मे पहुंचे एस ओजी के सिपाहियों ने छात्रों को घसीटकर हटाने की कोशिश की। इस दौरान छात्रों का आक्रोश और बढ़ गया। छात्र और छात्राएं सड़क पर लेट गये। बौखलाए छात्रों ने बैरिकेडिंग भी तोड़ दी। पुलिस ने आयोग के सभी रास्तो को बंद कर दिया। इस दौरान छात्रों से बदसलूकी भी की गई। छात्रों ने कहा जब तक हमारी मांगे पूरी नही होगी यह प्रदर्शन बंद होने वाला नही है। हम बटेंगे नही, हम हटेंगे नही।

प्रदर्शन में मदद करने वाले कोचिंग को किया गया सील
लोक सेवा आयोग गेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्रो की मदद करने और कोचिंग संस्थानो के छात्रों का समर्थन मिलने के बाद कोचिंग संस्थान को सील कर दिया गया है। बताया गया है कि प्रदर्शन के दौरान कोचिंग प्रयागराज की संस्कृति कोचिंग संस्थान ने छात्र छात्राओं को खाने पीने के सामान उपलब्ध कराए थे। इसके अलावा कोचिंग संस्थान के छात्रों ने भी आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था। जिसकी जानकारी आयोग प्रशासन को हुई थी। इसके बाद यह कार्रवाई करते हुए संस्कृति कोचिंग को सील करते हुए नोटिस चस्पा कर दिया गया है। 

आयोग के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं प्रदर्शनकारी छात्र
आरओ/एआरओ की भर्ती परीक्षा को लेकर अभी तक पूर्ण रूप से आये फैसले को लेकर छात्र संतुष्ट नहीं हुए हैं। आयोग ने दिसंबर महीने में होने वाली इस परीक्षा को टाल दिया है। बताया जा रहा है कि परीक्षा पैटर्न तय करने के लिए कमेटी बनाने की बात कही गई है। छात्रों ने कहा इस फैसले से संतुष्ट नहीं है। अभी आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन कर रहे छात्र इसे डिवाइड एंड रुल बता रहे हैं।

हिरासत और जेल भेजे गए छात्रों को छोड़ने की मांग
प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग रही कि जिन छात्रों को गिरफ्तार किया गया है या जिन्हें जेल भेजा गया है उन्हें रिहा किया जाए। गिरफ्तार किये गए छात्र हमारे साथी है। हम सभी का नारा रहा है न बटेंगे, न हटेंगे। इसलिये हम उनके साथ है। उन्हें रिहा नहीं किया गया तो आंदोलन फिर से बढ़ेगा और उग्र होगा।

यह भी पढ़ें- बाराबंकी : UPPSC Exam को लेकर छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला