बरेली: लालफाटक से बुखारा मोड़ तक नाला बनने से जलभराव से मिलेगी निजात 

पीडब्ल्यूडी तैयार कर रहा है प्रस्ताव, फोरलेन का काम हो चुका है पूरा

बरेली: लालफाटक से बुखारा मोड़ तक नाला बनने से जलभराव से मिलेगी निजात 

 बरेली, अमृत विचार। लोक निर्माण विभाग लाल फाटक से रामगंगा तिराहे तक फोरलेन का काम पूरा कर चुका है। अब विभाग लालफाटक से बुखारा फरीदपुर मोड़ तक नाले का निर्माण कराएगा। इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

लाल फाटक पर पुल बनने से जाम से मुक्ति मिल चुकी है। सड़क के चौड़ीकरण से वाहन चलाकों को राहत मिली है। एसई प्रकाश चंद्र ने बताया कि बारिश के दिनों में लालफाटक के आसपास जलभराव से हालत बिगड़ जाते हैं। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए पहले भी कई बार कोशिश की गई, लेकिन, सड़क के फोरलेन का प्रस्ताव होने की वजह से कोई कार्ययोजना नहीं बन सकी। अब लालफाटक से रामगंगा तिराहे तक सड़क फोरलेन हो चुकी है। बारिश का पानी लालफाटक क्षेत्र के बुखारा मोड़ तक रहता है। ऐसे में लालफाटक से बुखारा फरीदपुर मोड़ तक नाले का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इससे लालफाटक क्षेत्र में होने वाले जलभराव से लोगों को निजात मिलेगी।