बाराबंकी में विवाद शांत करने पहुंचे थाना प्रभारी ने पीड़ित को गोली मारने की दी धमकी, कहा- गोली मारो.. देखें Video

नाली विवाद का मामला शांत कराने पहुंचे प्रभारी का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

बाराबंकी में विवाद शांत करने पहुंचे थाना प्रभारी ने पीड़ित को गोली मारने की दी धमकी, कहा- गोली मारो..  देखें Video

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार दावा कर रहे हैं कि प्रदेश की पुलिस क्षेत्र में लोगों के साथ मित्रता का व्यवहार कर रही है, लेकिन दूसरी तरफ पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। जहां पर थाना प्रभारी नाली विवाद का मामला शांत करने के लिए मौके पर पहुंचे थे। 

मामला इतना बढ़ गया कि थाना प्रभारी ने पीड़ित को ही गोली मारने की बात कह दी। इस पूरे मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि थाना प्रभारी के द्वारा "गोली मारो सालों को" की बात कही जा रही है।

आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर चौकी में निजामपुर गांव से जुड़ा हुआ है। जहां पर बीते कई दिनों से गांव में दो पक्षों में नाली विवाद को लेकर के मामला तूल पकड़े हुए है। एक बार पुलिस ने फिर मौके पर जाकर विवाद को शांत न कराकर नाली खुदवा कर पाइप को बाहर निकलवा दिया। जिससे दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ था।

इसी को लेकर के बीते दिनों फिर से मामला विवादों में आया और दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। जिसकी सूचना पर मसौली पुलिस मौके पर पहुंची। मामले को शांत कराने के बजाय मसौली के थाना प्रभारी निरीक्षक यशकांत सिंह ने पीड़ित को ही धमकाना शुरू कर दिया और उन्होंने पुलिस से कहा कि गोली मारो सालों को। इससे पीड़ित पक्ष डर गए। 

इस पूरे मामले को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग थाना प्रभारी मसौली यशकांत सिंह पर सवाल खड़े कर रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर पुलिस मामले का समझौता कराने गई थी तो एक थाना प्रभारी जो जिम्मेदार अधिकारी है, वह कैसे पीड़ित को ही गोली मारने की बात कह सकते हैं।

यह भी पढ़ें- कासगंज में बड़ा हादसा, मिट्टी की ढाय गिरने से बच्ची समेत चार महिलाओं की मौत

ताजा समाचार