Gonda Accident: पिकअप की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, चालक समेत 2 की मौत, तीन घायल

मनकापुर उतरौला मार्ग पर मरौचा गांव के समीप हुआ हादसा

Gonda Accident: पिकअप की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, चालक समेत 2 की मौत, तीन घायल

मनकापुर/गोंडा, अमृत विचार। गोंडा के मनकापुर उतरौला मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के मनोचा गांव के समीप बुधवार की देर रात एक तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही कर को ठोकर मार दी इस भीषण हादसे में ऑटो कर के पर खर्च उड़ गए और कर चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई कर में बैठे तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

बलरामपुर जिले के रेहरा थाना क्षेत्र के ग्वालियर ग्रांट गांव के रहने वाले अश्वनी कुमार मिश्रा अपने मित्र की आल्टो कार से परिवार के साथ अपनी ससुराल गए थे। बुधवार की देर वह ससुराल से अपने गांव लौट रहे थे। अश्विनी के साथ उनकी बेटी प्रतिज्ञा मिश्रा (12) प्रज्ञा मिश्रा (15) व बेटा प्रियांशु मिश्रा (10) भी था। कार को उनका मित्र जय सेन वर्मा चला रहे थे।

मनकापुर उतरौला मार्ग पर वह मरौचा गांव के समीप पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ वह एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी कार में ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी की आल्टो कार के परखच्चे उड़ गए। भिड़ंत के बाद धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना मकीपिर पुलिस को देकर कार में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया। कुछ ही देर में कुड़ासन चौकी की पुलिस व मनकापुर कोतवाल संतोष मिश्रा भी मौके पर पहुंच गये।

पुलिस सभी घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहां डाक्टर ने अश्विनी मिश्रा(38) व कार चालक जयसेन वर्मा(52) को म‌ृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल तीनों बच्चों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। कोतवाल संतोष मिश्रा ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है। मृतक के भाई की तहरीर पर पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- Prayagraj News : सासंद के अभद्र बयान पर रुचि ने जतायी नाराजगी

ताजा समाचार

Kanpur: इस दिन से गूंजेगी शहनाई...शुरू होंगे सभी प्रकार के मांगलिक कार्य, यहां जानें साल का अंतिम विवाह मुहूर्त
Bareilly: 32 साल की रंजिश...एक ही परिवार के चार सदस्यों की हो चुकी है हत्या, दहशत का माहौल 
नैनीताल: कैंची धाम के पास सुरंग निर्माण योजना को झटका, वैकल्पिक मार्ग पर जोर
लखीमपुर-खीरी: कक्षा नौ की छात्रा रहस्यमय ढंग से लापता, अपहरण की आशंका
उत्तराखंड के दो जिलों में मतदाता संख्या में असामान्य वृद्धि, निर्वाचन अधिकारी ने वेरिफिकेशन अभियान के आदेश दिए
Kanpur: कल्याणपुर में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन गलत जगह स्थापित, लोग कैसे इलेक्ट्रिक गाड़ियों को करेंगे चार्ज?