Smart fone नहीं तो X-ray रिपोर्ट नहीं... सुलतानपुर मेडिकल का फरमान- एक्सरे कराने के लिए स्मार्ट फोन जरूरी, वरना नहीं मिलेगी रिपोर्ट, चिकित्सक भी मजबूर

मोबाइल फोन में रिपोर्ट देखकर इलाज करने के लिए मजबूर हैं चिकित्सक

Smart fone नहीं तो X-ray रिपोर्ट नहीं... सुलतानपुर मेडिकल का फरमान- एक्सरे कराने के लिए स्मार्ट फोन जरूरी, वरना नहीं मिलेगी रिपोर्ट, चिकित्सक भी मजबूर

सुलतानपुर, अमृत विचार। हे भगवान! आखिर ये कैसा राजकीय मेडिकल कालेज। जहां कागज में भी एक्सरे की रिपोर्ट प्रिंट होकर नहीं मिल पा रही है। यदि कोई चोटिल फ्रैक्चर मरीज मेडिकल कालेज आता है तो उसके पास स्मार्ट फोन होना जरूरी है, नहीं है तो एक्सरे रिपोर्ट नहीं मिल पाएगी और बिना इलाज के ही उसे घर जाना पड़ेगा। चार दिन से एक्सरे रिपोर्ट प्रिंटिंग मशीन का सॉफ्टवेयर खराब होने से यह अव्यवस्था बनी है।

मेडिकल कालेज में दिखाने आ रहे मरीजों को एक्सरे रिपोर्ट लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। क्योंकि जिसके पास स्मार्ट फोन नहीं है उसे रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है। चार दिन से रिपोर्ट प्रिंट करने वाला कंप्यूटर का सॉफ्टवेयर खराब है, लेकिन अभी तक बन नहीं पाया है। सायरस कंपनी के इंजीनियर बनाने आए, लेकिन वह भी बना नहीं पाए और हाथ खड़ा कर चले गए। उसका खामियाजा दूर दराज से आ रहे मरीज भुगत रहे है।

कूरेभार से आए अजय राय के हाथ में फ्रैक्चर था। उन्होंने एक्सरे तो करवा लिया, लेकिन रिपोर्ट नहीं मिल पाई। क्योंकि उनके पास स्मार्ट फोन नहीं था। उन्होंने हाथ जोड़कर बिनती करने लगे कि किसी तरह उन्हें रिपोर्ट मिल जाए, जिससे चिकित्सक को दिखा सके। इसी तरह कई अन्य मरीजों को भी बिना रिपोर्ट के वापस जाना पड़ा।

चार दिनों में इतने लोगों का हुआ एक्सरे

एक्सरे विभाग के रमेश यादव ने बताया कि चार नवंबर को 236, पांच को 84, छह को 213 और सात नवंबर को 133 मरीजों का एक्सरे हुआ है। उन्होंने बताया कि लगभग सभी मरीजों के पास स्मार्ट फोन रहता है। कुछ ही मरीज आते जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं रहता। उन्हें समस्या होती है।

इंजीनियर से बात हुई है। कह रहे है अभी आठ से दस दिन लगा सकता है। पहले दिन तो बंद कर दिए थे। उसे चालू करवाया गया, जिससे काम चल जा रहा है। लगभग सभी मरीजों के पास स्मार्ट फोन रहता है, जिसके पास नहीं रहता वह किसी से कहकर काम करवा लेते है। फिलहाल प्रयास किया जा रहा है कि जल्द ही सॉफ्टवेयर बन जाए...,एसके गोयल, सीएमएस

तीन दिन से सीटी स्कैन मशीन भी है खराब

ट्रामा सेंटर के पास लगी सीटी स्कैन मशीन दो दिन से खराब हैं। जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। दूर दराज से आए मरीजों को जब पता चलता है कि मशीन खराब है तो उन्हें मायूस होकर घर लौटना पड़ता है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसके गोयल ने बताया कि बुधवार को मशीन का मदर बोर्ड खराब हो गया, जिसे मंगवाया गया है। उम्मीद है जल्द ही मशीन सही हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:-UP-शिक्षकों के लिए खुशखबरी: High Court ने रद्द की Transfer Policy, कहा- गलतियों को सुधारा जाए