Kanpur News: 700 करोड़ निर्यात के लिए 125 निर्यातक तैयार...फियो की ओर से नए निर्यातकों को ई-कॉमर्स से जोड़ा जाएगा

Kanpur News: 700 करोड़ निर्यात के लिए 125 निर्यातक तैयार...फियो की ओर से नए निर्यातकों को ई-कॉमर्स से जोड़ा जाएगा

कानपुर, अमृत विचार। शहर का निर्यात बढ़ाने के लिए 125 नए निर्यातकों को तैयार किया जाएगा। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन ‘फियो’  का मानना है कि यह निर्यातक शहर से लगभग 700 करोड़ रुपये का निर्यात करने में सक्षम है। फियो शहर में एक बड़ा आयोजन कर रहा है। इसमें इन 125 नए निर्यातकों को ई-कॉमर्स कारोबार से जोड़ा जाएगा।

विशेषज्ञ और पुराने निर्यातक इस आयोजन में नए निर्यातकों को बेहतर कारोबार के सुझाव देंगे। 14 को फजलगंज में होने वाले ई-कॉमर्स एक्सपोर्ट समिट में निर्यातकों का ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण किया जाएगा। फियो से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य नए उद्यमियों व निर्यातकों को ऑनबोर्ड करने, नए निर्यातकों को बढ़ावा देने और एमएसएमई उत्पादकों को निर्यात में शामिल करना है। 

फियो के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के निर्यात लक्ष्य को बढ़ाने के लिए कारोबारियों के बीच कई जागरुकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। अनुमान है कि नए निर्यातकों के बाजार में उतरने से लगभग 700 करोड़ के कारोबार में वृद्धि हो सकती है। 

इसके लिए फियो की ओर से नए सेक्टर के उत्पादों पर  जोर दिया जा रहा है। ई-कॉमर्स एक्सपोर्ट समिट में ऐसे निर्यातक खासतौर पर चयनित किए जाएंगे जो नए तरह के उत्पादों का निर्यात करने की योजना बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें- कानपुर में कैटिल कैंचिग विभाग ने चलाया चट्टा हटाओ अभियान: कल्याणपुर के संचालक के सात पशुओं को किया जब्त