Amethi News : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत एक गंभीर ट्रामा सेंटर रेफर 

Amethi News : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत एक गंभीर ट्रामा सेंटर रेफर 

अमेठी, अमृत विचार । थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जहां एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा  दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को निकट के अस्पताल ले गई। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक कमरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुराना नेशनल हाईवे संख्या 56 जगदीशपुर- लखनऊ रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के निकट ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं एक युवक मृतक कि पहचान कृष्ण कुमार दुबे ग्राम अंधियारी मिश्रौलिया जिला गोंडा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जगदीशपुर ले गए जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया । 

 बृहस्पतिवार की देर शाम करीब 7 बजे दुलारी नगर गांव के पास सड़क पर एक मोटरसाइकिल संख्या यूपी 42 बीबी 4708 सवार दो व्यक्तियों को ट्रक संख्या यूपी 78 एफएन 8686 द्वारा टक्कर मार दी, जिससे एक अज्ञात युवक ट्रक के नीचे आ गया।जिसकी मौके कृष्ण कुमार दुबे ग्राम अंधियारी मिश्रौलिया गोंडा के रहने वाले  कि मृत्यु हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल युवक दुर्गाप्रसाद दुबे पुत्र ओमप्रकाश उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी अंधियारी थाना मनकापुर जनपद गोंडा गंभीर रूप से घायल हो गया । 

इस संबंध में थानाध्यक्ष कमरौली अभिनेष कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर शव को कब्जे में लेकर  पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा जा रहा है ट्रक को पुलिस हिरासत में लिया गया है अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज : अधिवक्ता द्वारा प्रवर्तन निदेशालय को ईमेल भेजने पर लगाई फटकार

 

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला