बदायूं: मेला ककोड़ा में बना कंट्रोल रूम, 17 तक तैनात रहेंगे कर्मचारी

दो शिफ्ट में काम करेंगे दो अधिकारी और 14 कर्मचारी, शिकायतों का करेंगे निस्तारण

बदायूं: मेला ककोड़ा में बना कंट्रोल रूम, 17 तक तैनात रहेंगे कर्मचारी

 बदायूं, अमृत विचार। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भीड़ को नियंत्रित करने, मेला स्थल पर कानून व शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से सीसीटीवी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जहां 14 कर्मचारी दो शिफ्ट में काम करेंगे। दोनों पालियों में सात-सात कर्मचारी 17 नवंबर तक तैनात रहेंगे। दोनों पाली में एक-एक अधिकारी को कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है। जो प्राप्त होने वाली शिकायतों को पंजिका में अंकित करेंगे और उसका तत्काल निस्तारण कराएंगे। पहली पाली सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक और दूसरी पाली रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक निर्धारित है। एडीएम प्रशासन अरुण कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम में कर्मचारियों को तैनात किया गया है। 
 
 
पहली पाली में तैनात अधिकारी और कर्मचारी व उनके मोबाइल नंबर
 
  • प्रभारी रामपाल सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, मोबाइल नंबर 7065457519
  • पुलिस विभाग नीटू मलिक, मोबाइल नंबर 6395022270
  • जितेंद्र सिंह, मोबाइल नंबर 8954838488
  • राजस्व विभाग सुबोध कुमार, लेखपाल, मोबाइल नंबर 9719603701
  • जिला पंचायत शिवम, लिपिक, मोबाइल नंबर 8448341251
  • स्वास्थ्य विभाग अशोक माथुर, फिजियोथेरेपिस्ट
  • नगर निकाय फिरोज अली, मोबाइल नंबर 9870756466
  • पंचायत राज जयपाल सिंह, मोबाइल नंबर 8630918677
 
 
दूसरी पाली में तैनात अधिकारी और कर्मचारी व उनके मोबाइल नंबर
 
  • प्रभारी आजाद कुमार, मोबाइल नंबर 9455009866
  • पुलिस विभाग प्रेमशंकर श्रीवास्तव, मोबाइल नंबर 9411445584
  • धर्मेंद्र कुमार, मोबाइल नंबर 8650000132
  • राजस्व विभाग प्रमोद कुमार, लेखपाल, मोबाइल नंबर 9457358531
  • जिला पंचायत सौरभ शंखधार, लिपिक, मोबाइल नंबर 8923288680
  • स्वास्थ्य विभाग मनोज, वार्ड ब्यॉय, मोबाइल नंबर 8859687634
  • नगर निकास साबिर, मोबाइल नंबर 8979208592
  • पंजायत राज प्रमोद कुमार, 9675318894

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला