हल्द्वानी: तबादलों की आंधी, लेकिन बनभूलपुरा और रामनगर की कुर्सी नहीं डिगी

हल्द्वानी: तबादलों की आंधी, लेकिन बनभूलपुरा और रामनगर की कुर्सी नहीं डिगी

हल्द्वानी, अमृत विचार। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के अब तक के कार्यकाल में तबादलों की आंधी बार-बार चली, लेकिन कुछ ऐसे भी 'अंगद' हैं, जिनके पांव ये आंधी नहीं डिगा सकी। कुछ ऐसे भी हैं जिनसे नाकामी पर कुर्सी छीन ली गई, लेकिन जल्द ही उन्होंने अपनी दमदार वापसी भी करा ली। बुधवार रात एक बार फिर तबादलों की आधी चली, लेकिन अंगद बन अड़े पेड़ों से पतझड़ नहीं हुआ। 

नैनीताल दुग्ध उत्पादक संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर महिला से दुष्कर्म और उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ जैसे संगीन आरोप लगे। लालकुआं पुलिस ने मामले में मुकदमा तो दर्ज किया, लेकिन मुकेश बोरा को गिरफ्तार नहीं किया। पेशेवर अपराधी न होने के बावजूद मुकेश बोरा ने पुलिस को खूब छकाया और इतना ही पूरे जिले की पुलिस को उसकी तलाश में जुटना पड़ा। इस वक्त लालकुआं के कोतवाल दिनेश फर्त्याल थे।

अपनी नाकामी का उन्हें खामियाजा भी भरना पड़ा। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने उन्हें 20 सितंबर को लाइन हाजिर कर दिया। तब भवाली कोतवाल रहे डीआर वर्मा को लालकुआं की जिम्मेदारी सौंपी गई। अब एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस दौड़ी और दोनों कोतवालों को उनके पुराने स्टेशन पर उतार दिया। दिनेश फर्त्याल फिर से लालकुआं कोतवाल बने और डीआर वर्मा भी भवाली कोतवाली की पुरानी कुर्सी पर पहुंच गए। 

लगातार चल रहे तबादलों के बीच दो और लोगों की चर्चा जोरशोर से है। पहला नाम है बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी का और दूसरे हैं रामनगर कोतवाली के कोतवाल अरुण कुमार सैनी। नीरज भाकुनी पहले अल्मोड़ा पोस्टेड थे, जिन्हें पूर्व एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट अपने साथ नैनीताल जिले में लाए और बनभूलपुरा थाने का थानाध्यक्ष बनाया। लगभग इसी बीच अरुण कुमार सैनी को हल्द्वानी कोतवाली की जिम्मेदारी मिली।

अरुण हल्द्वानी से हटे तो उन्हें जिले की सबसे महत्वपूर्ण कोतवाली रामनगर कोतवाली का प्रभार मिला। इसबीच उन पर आरोप भी लगे, उन्हें हटाया भी गया, लेकिन ज्यादा वक्त तक वह रामनगर कोतवाली से दूर नहीं रहे। उन्हें दोबारा रामनगर कोतावली का प्रभार मिला। इन सबके बीच पंकज भट्ट के समय से बनभूलपुरा थाने का चार्ज संभाल रहे नीरज भाकुनी अब भी उसी थाने के थानाध्यक्ष हैं। नीरज ऐसे दरोगा है, जिन्हें बनभूलपुरा का सबसे ज्यादा अनुभव प्राप्त है, तब से जब बनभूलपुरा पुलिस चौकी हुआ करती थी।

बुधवार रात इनके हुए तबादले
हल्द्वानी : एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बुधवार रात 14 इंस्पेक्टर, दरोगाओं के तबादले किए। टीपीनगर चौकी इंचार्ज दीपक बिष्ट को काठगोदाम थानाध्यक्ष बनाया है। इंस्पेक्टर उमेश मलिक को कोतवाल मल्लीताल, डीआर वर्मा को कोतवाल भवाली, दिनेश फर्त्याल को कोतवाल लालकुआं, हरपाल सिंह को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ/डीसीआरबी, एसआई जगदीप सिंह को चौकी इंचार्ज टीपी नगर, विमल मिश्रा को थानाध्यक्ष भीमताल, रोहताश सिंह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक हल्द्वानी, विजयपाल सिंह को थानाध्यक्ष खन्स्यू, दीपक बिष्ट को वरिष्ठ उपनिरीक्षक हल्द्वानी, प्रताप सिंह को थाना काठगोदाम, प्रकाश सिंह को प्रभारी चौकी खैरना, सुशील जोशी को वरिष्ठ उपनिरीक्षक मल्लीताल, जगवीर सिंह को प्रभारी चौकी ओखलकांडा बनाया गया है।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: दमुवाढूंगा में घर पर पथराव, नाले में फेंकी बाइक, टुकटुक पलटाया  

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी