मुरादाबाद : दहेज की खातिर पत्नी को बच्चे संग अमेरिका में घर से निकाला

दहेज में इनोवा कार व नोएडा में फ्लैट की मांग कर रहे थे ससुराल वाले

मुरादाबाद : दहेज की खातिर पत्नी को बच्चे संग अमेरिका में घर से निकाला

मुरादाबाद, अमृत विचार। दहेज में इनोवा कार, नोएडा में 50 लाख का फ्लैट न मिलने पर पति ने अपनी पत्नी को बच्चे समेत अमेरिका में रहते समय घर से निकाल दिया। पीड़ित विवाहिता किसी अपनी सहेली से रुपये उधार लेकर भारत आई और फिर मुरादाबाद अपने मायके पहुंची। जिसके बाद पीड़िता का जेठ उस पर बुरी नजर रखने लगा। इस दौरान पति भी अमेरिका से मुरादाबाद आया और मायके में रह रही पीड़िता के साथ मारपीट की। पीड़िता ने आरोपी पति, जेठ व सास के खिलाफ मझोला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

थाना मझोला क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 5 साल पहले उसकी शादी जनपद रामपुर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के शिवापुरम निवासी प्रांजल शर्मा के साथ हुई थी। शादी में उसके मायके वालों ने 40 लाख रुपये खर्च किए थे। जिसमें सोने-चांदी के जेवरात और 7 लाख रुपये नकद दिए थे। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही पति व ससुराल वाले दहेज में इनोवा कार व नोएडा में 50 लाख रुपये का फ्लैट मांगने लगे थे। बाद में पीड़िता व उसका पति अमेरिका चले गए, लेकिन दहेज की मांग बंद नहीं हुई। शादी के एक साल बाद पीड़िता ने अमेरिका में ही एक बच्चे को जन्म दिया। उसके बाद भी पति व ससुराल वालों की मांग बंद नहीं हुई। पीड़िता का आरोप है कि 12 जून 2024 को आरोपी पति प्रांजल शर्मा ने अमेरिका में उसे बिना कपड़ों और रुपये के बच्चे के साथ घर से निकाल दिया। जिसके बाद पीड़िता अपनी सहेली से पैसे लेकर भारत आई और मुरादाबाद में अपने मायके पहुंची। उसके बाद भी पति व ससुराल वालों की मांग बंद नहीं हुई। पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान उसका जेठ उस पर गलत निगाह रखने लगा और कई बार उसने पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें की। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति मुरादाबाद में उसके मायके आया और दहेज की मांग करने लगा। मना करने पर आरोपी पति ने उसके साथ मारपीट की और धमकी दी कि अगर मांग पूरी नहीं की तो उसके बेटे को उठाकर ले जाएगा। थाना मझोला प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति प्रांजल शर्मा, जेठ प्रत्युश शर्मा व सास कुसुम शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : बाइक सवार बदमाशों ने बुजुर्ग महिला के कानों से कुंडल लूटे

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला