Kanpur: दीपावली पर पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, हुड़दंग करने वाले नशेबाजों पर रहेगी कड़ी नजर

Kanpur: दीपावली पर पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, हुड़दंग करने वाले नशेबाजों पर रहेगी कड़ी नजर

कानपुर, अमृत विचार। दीपावली पर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर लिए हैं। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया है। पीएसी व अर्द्धसैनिक बलों को भी लगाया गया है। पुलिस कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय है। 

पुलिस ने सुरक्षा का चार स्तरीय घेरा तैयार किया है। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने बताया कि कमिश्नरेट स्तर, जोन स्तर, सर्किल स्तर और थाना स्तर पर सुरक्षा तैयारियां की गई हैं। हर स्तर की टीमों को अपने-अपने क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करने को कहा गया है। 

भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी तैनात की गई है। कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई है। पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) को हर सूचना पर पांच मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कहा गया है। भीड़भाड़ वाले बाजारों, संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों व धार्मिक स्थलों पर पीएसी के साथ अर्द्ध सैनिक बल तैनात किए गए हैं। 

होटल, धर्मशाला और लॉज आदि में रुकने वालों की पूरी जानकारी जुटाई गई। एक टीम को सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के लिए लगाया गया है। थाना पुलिस व डॉग स्क्वायड संदिग्ध स्थान, वस्तु व संदिग्ध घूम रहे लोगों की चेकिंग करती रही। रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड आदि पर विशेष निगरानी की गई। 

पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि संदिग्ध व्यक्ति एवं वस्तु के बारे में तुरंत 112 पर पुलिस को सूचना दें। अगर शराब पीकर सड़क पर हुडदंग करते पकड़े गए तो कार्रवाई की जाएगी। सभी शराब की दुकानों के संचालकों को निर्देश दिए हैं कि समय से दुकानें बंद करें। यदि कहीं कोई चोरी छिपे शराब बेचते पकड़ा गया तो निश्चित कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: दीपोत्सव पर रोशन हुए घर-आंगन, शहर जगमग, आज मनाई जाएगी दीपावली, यहां जानें- पूजन के लिए शुभ मुहूर्त