Chhath Puja: सुलतानपुर में उगते सूर्य को अर्घ्य देने सीताकुंड पर उमड़ा सैलाब, देखें वीडियो और मनमोहक तस्वीरें
सीताकुंड धाम पर भीड़ इतनी रही कि पैर रखने की जगह कम पड़ी
सुलतानपुर, अमृत विचार। सूर्य उपासना का महापर्व डाला छठ का शुक्रवार की भोर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ समापन हुआ। पुत्र प्राप्ति, उनके दीर्घायु व परिवार के खुशहाली के लिए महिलाओं ने कठिन व्रत रखा और छठ मईया की विधिवत पूजा आराधना की। शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार संपन्न होने के बाद प्रशासन ने राहत की सास ली।
आस्था का महापर्व चार दिवसीय डाला छठ महोत्सव का शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समापन हो गया। भोर में एक बार फिर सीताकुंड धाम पर सूर्य उपासना को लोगों का हुजूम उमड़ा। सीताकुंड घाट पर भक्तों का सैलाब उमड़ा। भीड़ इतनी कि पैर रखने की जगह नहीं थी।
ढोल नगाड़े के साथ श्रद्धालु आतीशबाजी करते दिखे। बड़ी संख्या में व्रत रखने वाली महिलाएं व पुरुष आदि गंगा गोमती के सीताकुंड तट से कमर तक पानी में खड़ा होकर उगते हुए सूर्य को जल चढ़ाया। छठ मईयां के विधिवत पूजा आराधना के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
दान पुण्य करके विधि विधान से पूजा पाठ के बाद व्रत तोड़कर पर्व का समापन किया। सीताकुंड तट पर बड़ी संख्या में पूजा पाठ करने वाले तो पहुंचे ही थे, यह देखने के लिए पूरा शहर भोर में ही उमड़ पड़ा। शहर के सभी मोहल्लों से लोग यहां पहुंचें। छठ माता और सूर्य भगवान के जयकारे लगाए गए। इसके बाद मंगलगान करते हुए लोग घरों को गए।
सीताकुंड पर लगा मेलाः महोत्सव के दौरान गुरुवार की रात से ही सीताकुंड तट से लेकर दीवानी चौराहे तक सड़क की दोनों पटरियों पर दुकानें सजीं। यहां जलेबी, चाट, समोसा, मोमफली आदि की दुकानों के साथ शृंगार, खिलौना आदि की भी दुकानें सजीं। जहां पर बच्चों व महिलाओं ने खूब खरीदारी की।
मुस्तैद रहा प्रशासन
डाला छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी सतर्क रहा। पुलिस के अधिकारी व सिपाही लगातार महोत्सव के दौरान सीताकुंड धाम पर नजर बनाए रखे। नगर पालिका की टीम चेयरमैन प्रवीन अग्रवाल, ईओ लालचंद्र सरोज के नेतृत्व में लगातार सफाई आदि व्यवस्था में लगे रहें। शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व के समापन से प्रशासन ने राहत की सास ली।
वहीं, गोमती मित्र मंडल समिति समेत अन्य सामाजिक संस्थाओं ने भी महोत्सव के आयोजन में सहयोग किया। स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष राज कुमार सोनी ने महोत्सव में सहयोग करने वालों को धन्यवाद ज्ञापित किया। सेवा भारती की ओर से सीताकुंड धाम पर मेडिकल कैंप लगाया गया। साथ ही चढ़ाने के दूध और लोगों को चाय का वितरण किया गया। कैंप का नेतृत्व अध्यक्ष व मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य डा. सलिल श्रीवास्तव व महामंत्री डा. सुनील त्रिपाठी ने किया।
Chhath Puja: सुलतानपुर में उगते सूर्य को अर्घ्य देने सीताकुंड पर उमड़ा सैलाब , सीताकुंड धाम पर भीड़ इतनी रही कि पैर रखने की जगह कम पड़ी pic.twitter.com/tIgcV7JeEU
— Amrit Vichar (@AmritVichar) November 8, 2024
यह भी पढ़ें:-UP-शिक्षकों के लिए खुशखबरी: High Court ने रद्द की Transfer Policy, कहा- गलतियों को सुधारा जाए