Lucknow News: Traffic Inspector व सिपाही पर घूसखोरी का आरोप, डीसीपी ट्रैफिक ने दिए जांच के आदेश
लखनऊ/पीजीआई, अमृत विचार। पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी में बुधवार दोपहर ट्रैक्टर पर ईंट लेकर जा रहे ट्रैक्टर चालक ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर और सिपाही पर घूसखोरी व अभद्रता का आरोप लगाया है। आरोप है कि ट्रैक्टर चालक के विरोध करने पर टीआई ने खुद की मुख्यमंत्री तक पहुंच बताई है।
ट्रैक्टर चालक दुर्गेश कुमार निगोहां के एक भट्टे से ईंट लेकर पीजीआई थाने के पीछे वाले नहर के रास्ते से बाबू खेड़ा वृन्दावन जा रहा था। वृंदावन कॉलोनी में टीआई शैलेश पांडेय और उनके हमराही करन ने हाथ देकर उसे रोक लिया। पहले ट्रैफिक कर्मियों ने उनसे कागजात दिखाने को कहा। कागजात सही होने के बावजूद उससे 2 हजार रुपये मांगने लगे।
आरोप है कि जब ट्रैक्टर चालक ने रुपये देने से मना किया तो ट्रैफिक इंस्पेक्टर अभद्रता पर आमादा हो गये। कार्रवाई के डर से ट्रैक्टर चालक ने 2 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद ट्रैक्टर चालक ने अपने कुछ जानने वालों को वहां बुलाया तो आरोप है कि टीआई शैलेश पांडेय खुद को पूर्व में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में रहने और ऊंची पहुंच का रौब झाड़ते हुए सभी को धमकाया।
ट्रैक्टर चालक ने उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही। जैसे ही इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जांच की जा रही है। उनका कहना है या तो ट्रैक्टर चालक अवैध काम कर रहा था या फिर ट्रैफिक कर्मियों द्वारा गलत कार्य किया गया। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें- Prayagraj News : सासंद के अभद्र बयान पर रुचि ने जतायी नाराजगी