पुष्पेंद्र हत्याकांड: गांव में शव पहुंचते ही बरेली बीसलपुर रोड किया जाम, बोले- दोषियों के घर चले बुलडोजर
भुता, अमृत विचार: पुष्पेंद्र उर्फ पुष्पाल का शव गांव पहुंचते ही परिवार जनों ने सैकड़ों की संख्या में अपनी मांगों को लेकर रोड जाम कर दिया। परिवार जनों का कहना है कि इन कातिलों का भी एनकाउंटर होना चाहिए। योगी सरकार में हमारे साथ अन्याय नहीं हो सकता है, उनके घरों पर भी बुलडोजर चलना चाहिए।
इधर सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन परिवारजन हमलावरों के एनकाउंटर और घर पर बुलडोजर की कार्रवाई पर डटे रहे।
इधर पुष्पेंद्र के साले जो मेरठ में उप निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। उन्होंने सांसद धर्मेंद्र कश्यप पर गुनहगारों को पनाह देने का आरोप लगाते हुए कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इससे पहले जब विनोद का मर्डर हुआ था उसमें भी आपकी सह पर हिस्ट्रीशीटर का नाम मुकदमे में से निकाल दिया गया। उन्होंने कहा कि मैं खुद विभाग में हूं, लेकिन आपके डर से हम चुप नहीं रहेंगे।
पुष्पेंद्र के साले पवन कुमार ने सांसद से कहा कि आपकी सह एक हिस्ट्रीशीटर थाने के अंदर खुलेआम घूमता रहता है और किसी भी वारदात को अंजाम देने से पहले मास्टरमाइंड जेल की पनाह ले लेता है।
यह भी पढ़ें-बरेली: जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर समेत 10 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज