Bareilly: यात्रियों की मुसीबत बढ़ी, दिल्ली में ब्लाॅक से इंटरसिटी समेत 26 ट्रेनें प्रभावित

Bareilly: यात्रियों की मुसीबत बढ़ी, दिल्ली में ब्लाॅक से इंटरसिटी समेत 26 ट्रेनें प्रभावित

बरेली, अमृत विचार: दिल्ली के महरौली स्टेशन यार्ड में ढाई महीने तक के मेगा ब्लॉक से यात्रियों की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं। 9 नवंबर से 25 जनवरी 2025 तक रोजाना 4 घंटे का ब्लॉक लेकर ट्रैफिक और पॉवर के विकास और मरम्मत कार्य कराए जाएंगे। इस दौरान 26 ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मरम्मत कार्य की वजह से कुछ ट्रेनों को ओरजिनेटिंग स्टेशन से 4 घंटे देरी से चलाई जाएगा तो 14 ट्रेनों को बीच रास्ते में एक से सवा घंटे तक नियंत्रित किया जाएगा। इनमें कुछ ट्रेनें काठगोदाम, लालकुंआ, काशीपुर और चंदौसी होकर दिल्ली जाने वाली भी हैं।

इन ट्रेनों को देरी से चलाया जाएगा
ब्लॉक की वजह से अवध असम गुवाहाटी एक्सप्रेस (15910) लालगढ़ से 13 और 28 नवंबर, 04, 19 और 25 दिसंबर और 5 जनवरी 2025 को 4 घंटे विलंब से चलेगी। सप्तक्रांति, आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर (12558) आनंद विहार टर्मिनल 9, 19, 24, नवंबर को और इंटरसिटी बरेली नई दिल्ली (14315) बरेली से 20, 26 दिसंबर और 6 जनवरी 2025 को 90 मिनट देरी से संचालित होगी। इसके अलावा इंटरसिटी नई दिल्ली बरेली (14316) दिल्ली से 9, 19, 24 नवंबर को 60 मिनट देरी से चलेगी।

ये ट्रेनें बीच मार्ग में होगी नियंत्रित
इसके अलावा सत्याग्रह एक्सप्रेस रक्सौल-आनंदविहार (15273) 19, 25 दिसंबर और 5 जनवरी 2025 को, गरीब रथ, वाराणसी से आनंद विहार (22541 ) 19 दिसंबर और 5 जनवरी 2025 को 90 मिनट, भुज बरेली (14322 ) 8 और 23 नवंबर को दिल्ली मंडल में, भुज बरेली (14312 ) 18 नवंबर को दिल्ली मंडल में और न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक एक्सप्रेस (19601) 09 नवंबर को दिल्ली मंडल में मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

किशनगंज से अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस (15715 ) 5 जनवरी, लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर (12583 ) 20 और 26 दिसंबर को, बरेली-भुज (14321) 20 दिसंबर और 6 जनवरी 2025 को, बरेली भुज (14311 ) 26 दिसंबर को, पुरबिया एक्सप्रेस सहरसा से आनंद विहार ( 15279) 19 दिसंबर और 5 जनवरी 2025 को, पोरबंदर एक्सप्रेस (19270 ) 5 जनवरी को मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: लोन दिलाने के बहाने 50 से अधिक ग्रामीणों से लाखों की ठगी