बरेली: एक महीने से फैली थी दहशत...ग्रामीणों ने खुद ही पकड़ लिया तालाब से मगरमच्छ

जानकारी मिलने के बाद पहुंची वन विभाग ने मगरमच्छ लिया कब्जे में

बरेली: एक महीने से फैली थी दहशत...ग्रामीणों ने खुद ही पकड़ लिया तालाब से मगरमच्छ

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर क्षेत्र के म्यूड़ी गांव में बीते एक महीने मगरमच्छ ने दशहत फैला रखी थी। गुरुवार को आखिरकार ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया। लेकिन अभी भी गांव में एक मगरमच्छ की दहशत लोगों में बनी हुई है। 

ग्रामीणों के मुताबिक गांव में स्थित एक तालाब में करीब एक माह से दो मगरमच्छों ने अपना ठिकाना बनाया हुआ था। मगरमच्छों के भय से लोगों ने तालाब के आसपास जाना भी बंद कर दिया था। मगरमच्छों की दहशत से परेशान ग्रामीणों ने इस संबंध में वनविभाग के अधिकारियों को भी कई बार सूचना दी और मगरमच्छों को पकड़ने की मांग की लेकिन विभागीय अधिकारी भी  लोगों की मांग को दरकिनार करते रहे। विभाग की ओर से मगरमच्छों को पकड़ने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए गए। 

नदी में छोड़ा जाएगा मगरमच्छ
विभागीय अधिकिारियों के रवैये से निराश हो ग्रामीणों ने खुद ही मगरमच्छों को पकड़ने की योजना बनाई। सुबह से ही पकड़ने की कोशिश में जुट गए और तालाब के पास विचरण कर रहा मगरमच्छ वहां लगाए जाल में फंस गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन विभाग की दरोगा योगिता कौशन व अन्य कर्मियों ने मगरमच्छ को कब्जे में लिया। अधिकारियों के मुताबिक मगरमच्छ को रिहायश से दूर नदी में छोड़ा जाएगा।

अभी एक मगरमच्छ पकड़ा जाना बाकी
ग्रामीणों के मुताबिक इस दौरान वन विभाग की ओर से सिर्फ जाल भेजा गया था। मगरमच्छ को पकड़ने के लिए सुबह से लगे ग्रामीण जमा थे। करीब एक बजे मगरमच्छ को पकड़ लिया। लेकिन अभी भी एक और मगरमच्छ के मौजूद होने से गांव मे दशहत का माहौल बरकार है।

ये भी पढ़ें - बरेली: रेलवे क्रासिंग पर टूटा सीमेंट से लदी ट्रॉली का हुक, आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित

ताजा समाचार

अयोध्या: कभी 1500 वर्ग गज पर काबिज रामलला के मंदिर का अब 73 एकड़ परिसर
रामपुर: अब स्टांप चोरी में बढ़ीं अब्दुल्ला आजम की मुश्किलें...कोर्ट ने लगा दिया 3.70 करोड़ का जुर्माना
Prayagraj : पिता की मृत्यु का झूठा दावा कर मामले में स्थगन लेने वाले अधिवक्ता के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश
शाहजहांपुर: जिस लड़के की धुनाई कर रहे थे...जानिए क्यों थोड़ी देर बाद उसी को बनाना पड़ा दामाद ?
IPL 2025: प्रियांश के शतक से पंजाब ने दिया चेन्नई सुपर किंग्स को 220 रनों का लक्ष्य
सुमित हत्याकांड में यूटर्न, खुलासे पर उठाए गए सवाल : डीएम से मिल परिजनों ने की जांच की मांग