बरेली: एक महीने से फैली थी दहशत...ग्रामीणों ने खुद ही पकड़ लिया तालाब से मगरमच्छ
जानकारी मिलने के बाद पहुंची वन विभाग ने मगरमच्छ लिया कब्जे में
बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर क्षेत्र के म्यूड़ी गांव में बीते एक महीने मगरमच्छ ने दशहत फैला रखी थी। गुरुवार को आखिरकार ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया। लेकिन अभी भी गांव में एक मगरमच्छ की दहशत लोगों में बनी हुई है।
ग्रामीणों के मुताबिक गांव में स्थित एक तालाब में करीब एक माह से दो मगरमच्छों ने अपना ठिकाना बनाया हुआ था। मगरमच्छों के भय से लोगों ने तालाब के आसपास जाना भी बंद कर दिया था। मगरमच्छों की दहशत से परेशान ग्रामीणों ने इस संबंध में वनविभाग के अधिकारियों को भी कई बार सूचना दी और मगरमच्छों को पकड़ने की मांग की लेकिन विभागीय अधिकारी भी लोगों की मांग को दरकिनार करते रहे। विभाग की ओर से मगरमच्छों को पकड़ने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए गए।
नदी में छोड़ा जाएगा मगरमच्छ
विभागीय अधिकिारियों के रवैये से निराश हो ग्रामीणों ने खुद ही मगरमच्छों को पकड़ने की योजना बनाई। सुबह से ही पकड़ने की कोशिश में जुट गए और तालाब के पास विचरण कर रहा मगरमच्छ वहां लगाए जाल में फंस गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन विभाग की दरोगा योगिता कौशन व अन्य कर्मियों ने मगरमच्छ को कब्जे में लिया। अधिकारियों के मुताबिक मगरमच्छ को रिहायश से दूर नदी में छोड़ा जाएगा।
अभी एक मगरमच्छ पकड़ा जाना बाकी
ग्रामीणों के मुताबिक इस दौरान वन विभाग की ओर से सिर्फ जाल भेजा गया था। मगरमच्छ को पकड़ने के लिए सुबह से लगे ग्रामीण जमा थे। करीब एक बजे मगरमच्छ को पकड़ लिया। लेकिन अभी भी एक और मगरमच्छ के मौजूद होने से गांव मे दशहत का माहौल बरकार है।
ये भी पढ़ें - बरेली: रेलवे क्रासिंग पर टूटा सीमेंट से लदी ट्रॉली का हुक, आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित