मैं अपनी मौत का खुद जिम्मेदार हूं, बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूं...फर्रुखाबाद में सुसाइड नोट लिख वृद्ध ने खुद को मारी गोली

मैं अपनी मौत का खुद जिम्मेदार हूं, बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूं...फर्रुखाबाद में सुसाइड नोट लिख वृद्ध ने खुद को मारी गोली

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। कायमगंज नगर के मोहल्ला जटवारा निवासी अशोक पालीवाल (65) पुत्र महादेव प्रसाद पालीवाल ने बीमारी से परेशान होकर अपनी कनपटी से सटाकर तमंचे से गोली मार ली। जिससे उनकी मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। 

जनपद एटा के थाना अलीगंज के मोहल्ला गंगा दरवाजा निवासी अनिल पुत्र हवलदार पालीवाल का नौकर है। वह नगर के मोहल्ला पृथ्वी दरवाजे में किराए पर रह रहा है। उसने जब सुबह मृतक अशोक पालीवाल को कई बार फोन किया। लेकिन फोन उठा नहीं। क्योंकि वह सुबह चाय देने आता था। जब उसने घर आकर देखा। 

अशोक पालीवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई थी। वह खून में लथपथ घर के आंगन में जमीन पर पड़े हुए थे। और उनके हाथ में एक तमंचा था। जिसकी सूचना नौकर अनिल ने भतीजे अमित पालीवाल को दी। जिस पर वह व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। 

पुलिस को सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर राम अवतार, कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह व मंडी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच पड़ताल की। वहीं फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। 

बताया गया है कि मृतक अशोक पालीवाल की पत्नी शालिनी पालीवाल बेटा ऋषभ पालीवाल बेटी मुस्कान पालीवाल वर्तमान में 16 वर्षों से मुरादाबाद में रह रहे हैं। अशोक पालीवाल घर में अकेले रहते थे। मृतक ने सुसाइड करने से पहले एक पत्र लिखकर छोड़ा। जिसको इंस्पेक्टर ने परिजनों को पढ़कर सुनाया जिसमें लिखा है। 

सुसाइड नोट में लिखा कि मैं अशोक पालीवाल मैं अपनी मौत का स्वयं जिम्मेदार हूं। मैं बीमारी की वजह से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूं। मेरे शरीर का पोस्टमार्टम न कराया जाये और पंचनामा भर मेरा जलप्रवाह कर दिया जाए। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया। पुलिस में तमंचा भी सील कर अपने कब्जे में ले लिया।

ये भी पढ़ें- कानपुर जिला कारागार में मनाया गया भाई दूज का पर्व: बहनों ने भाइयों के किया टीका...सुबह सात बजे से ही आने लगे थे परिजन