Bareilly: युवक को मारी गोली, चोरी के शक में हुआ विवाद, फिर झोंक दिया फायर

Bareilly: युवक को मारी गोली, चोरी के शक में हुआ विवाद, फिर झोंक दिया फायर
DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार : ई-रिक्शा चोरी के शक में दो युवकों के बीच विवाद हो गया। इससे नाराज एक युवक ने तमंचे से दूसरे के पैर में गोली मार दी। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा। पीड़ित ने मामले में थाना किला में तहरीर दी है।

किला छावनी निवासी तौफीक के अनुसार उसके भाई के शकील का ई-रिक्शा सोमवार को चोरी हो गया था। आरोप है कि शकील का ई-रिक्शा लल्ला के भाई छोटे ने चोरी किया था। ई-रिक्शा के कुछ पार्ट्स छोटे के घर पर देखे गए थे। इसी बात की शिकायत तौफीक ने लल्ला से की, जिससे वह नाराज होकर गाली गलौज करने लगा।

लोगों ने शाम को समझाकर मामला शांत करा दिया। तौफीक ने बताया कि मंगलवार सुबह 10 बजे वह कचौड़ी के ठेले पर खड़ा था। तभी लल्ला आ गया और फिर से गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर लल्ला ने बाएं पैर में तमंचे से गोली मार दी। इससे वह वहीं गिर गया। पुलिस और परिजनों ने तौफीक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस आरोपी लल्ला की तलाश शुरू कर दी है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि तौफीक अनुसार लल्ला नाम के व्यक्ति ने उसे गोली मारी है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: अब निजी हाथों में जाएंगे रेलवे के सारे लोकोशेड और वर्कशॉप

ताजा समाचार

Kanpur: सर्दी में लापरवाही से पड़ रहा हार्ट अटैक और लकवा; हैलट में 12 घंटे में आए लकवे के इतने मरीज भर्ती...डॉक्टरों ने दी यह सलाह
Shahid Kapoor ने शेयर किया अपना Killer look, फिल्म देवा में निभाएंगे खतरनाक किरदार
हरदोई: जिले के युवा वैज्ञानिक का ISRO में हुआ चयन, वागीश ने बढ़ाया जिले का मान 
बाइडन प्रशासन ने दी H-1B वीजा नियमों में ढील, जानें भारतीयों को क्या होंगे फायदे?
Kanpur चिड़ियाघर में छुकछुक दौड़ेगी टॉय ट्रेन, जनवरी से संचालन होगा शुरू, सुरक्षा मानक पूरा करने के निर्देश
Congress Protest: कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन हुआ तेज, प्रभारी अविनाश पांडे पहुंचे, हिरासत में कई कार्यकर्ता