Kanpur: नगर निगम ने तारों को हटाकर भूमिगत करने के लिए केस्को से मांगा संशोधित एस्टीमेट, केस्को लेगा इतने फीसदी सुपरविजन चार्ज...

Kanpur: नगर निगम ने तारों को हटाकर भूमिगत करने के लिए केस्को से मांगा संशोधित एस्टीमेट, केस्को लेगा इतने फीसदी सुपरविजन चार्ज...

कानपुर, अमृत विचार। सीएम ग्रिड योजना 2024-25 के तहत चयनित सड़कों से विद्युत तारों को हटाने और उन्हें भूमिगत किया जाना है। यह कार्य करने के लिये केस्को ने लागत के अलावा सुपरविजन चार्ज भी मांगा था। 

जिसपर शासन ने अनुमति दे दी है। अब केस्को चयनित सड़कों से केबिल हटाने के लिये अलग से 5 फीसदी सुपरविजन चार्ज लेगा। नगर विकास विभाग के निर्देश पर नगर निगम ने केस्को को तारों को हटाने और उन्हें भूमिगत करने के लिये पेश एस्टीमेट को संशोधित कर भेजने को कहा है। 

मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (सीएम ग्रिड योजना) के तहत सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, डिवाइडर, नाली, स्टॉर्म वाटर ड्रेन, हॉर्टीकल्चर, स्ट्रीट लाइट के साथ ही ओवर हेड यूटीलिटी को भूमिगत किया जाना प्रस्तावित है। दूसरे चरण में चयनित 12210 मीटर की सड़क बननी है। 

इन सड़कों पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नगर निगम के मुख्य अभियंता सैय्यद फरीद अख्तर जैदी के निर्देश पर अधिशाषी अभियंताओं ने अधिशाषी अभियंता जलनिगम, अधिशाषी अभियंता केस्को और अधिशाषी अभियंता जलकल से पेयजल, सीवर, केबिल लाइन को सड़क के नीचे से हटाये जाने का एस्टीमेट मांगा था। 

केस्को ने अपना एस्टीमेट दिया था और साथ ही सड़कों से केबिल हटाने के लिये अलग से 5 फीसदी सुपरविजन चार्ज मांगा था। जिसपर नगर विकास विभाग ने चर्चा के बाद शासनादेश जारी कर दिया है। नगर निगम मुख्य अभियंता ने केस्को के मुख्य अभियंता और तकनीकी निदेशक को पत्र भेजकर संशोधित एस्टीमेट भेजने को कहा है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: दुनिया ने दीप जलाए, नगर निगम ने कूड़ा, कई वार्डों में फैली गंदगी बनी त्योहार पर समस्या