Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि

डक, एलीफैंट, मंकी व मल्टी शॉट पटाखों का बच्चों ने जमकर लिया आनंद

Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि

कानपुर, अमृत विचार। दीपावली पर घरों में दीये जगमग नजर आए, वहीं आतिशबाजी से आसमान सतरंगी हो गया। रंग-बिरंगी झालरों से गली-कूचे भी रोशन रहे। घरों व प्रतिष्ठानों में विधिविधान से गणेश-लक्ष्मी से पूजा हुआ।

IMG_20241031_201129

परिवार सहित लोगों ने पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की और बड़ों का आशीर्वाद लिया। एक दूसरे को दीपोत्सव की बधाइयां भी दीं। आतिशबाजी का सिलसिला पूरी रात चलता रहा। पटाखों का धमाका होते ही बच्चों ने उछल-उछलकर खूब तालियां बजाई। 

IMG_20241031_201447

गुरुवार को धूमधाम से दीपोत्सव का पर्व मनाया गया। लोगों ने दिनभर पूजन सामग्री, फूल व फूल माला, मिष्ठान की खरीदारी की। शाम को नए कपड़े पहनकर परिजनों के साथ पूजन की चौकी तैयार की।

IMG_20241031_201535

गणेश-लक्ष्मी को विराजमान करने के बाद विधि विधान से शुभ मुहूर्त में पूजन किया और सुख-समृद्धि की कामना की। घर में घी और तेल के दीपक जलाए।

IMG_20241031_201603

बड़ों का आशीर्वाद लेने के बाद एक दूसरे को दीपावली की बधाई दी। इसके बाद बच्चों संग आतिशबाजी का सिलसिला शुरू हुआ। आसमानी अतिशबाजी से आसमान सतरंगी नजर आया और यह सिलसिला पूरी रात चलता रहा। बच्चों के पीकॉक, लेमन ट्री व एलीफैंट पटाखा छुड़ाकर जमकर तालियां बजाई।

IMG_20241031_201626

काफी लोगों ने पर्यावरण को देखते हुए इको फ्रेंडली पटाखों का भी प्रयोग किया। क्योंकि यह पटाखे तेज आवाज वाले बमों की तुलना में कम धुएं और कम आवाज करते हैं। जबकि लाइटें रंग-बिरंगी निकलती हैं। आसमानी आतिशबाजी भी ऐसी रही कि एक बार चलाने पर लगातार 350 से अधिक पटाखे आसमान में जाकर फूटे।

IMG_20241031_201702

करीब आधे घंटे तक आसमान सतरंगी बना रहा। बच्चों ने डक, एलीफैंट व मंकी पटाखा जमकर छुड़ाया। इसी के बाद कारोबारियों ने अपने प्रतिष्ठानों में माता लक्ष्मी और गणेश का पूजन किया। दीप जलाए।

IMG_20241031_211400

पूजन के बाद प्रतिष्ठानों पर भी आतिशबाजी की। रोशनी वाले पटाखों को लोगों को खूब पसंद किया। मल्टी शॉट पटाखों की रंग बिरंगी रोशनी आसमान में सतरंगी बना रहा। 

IMG_20241031_202515

मान्यता के अनुसार किसा पूजन

गणेश-लक्ष्मी का पूजन के बाद मान्यता के अनुसार लोगों ने भोग भी अर्पित किया। जिसमें मिष्टान के साथ गन्ना, कैथा, इमली, आंवला, अमरस, सरीफा का भोग भी लगाया गया। 

IMG_20241031_201729

सोशल मीडिया पर दी बधाई 

गुरुवार को सुबह से दीपावली की बधाई का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। लोगों ने अपने मित्रों, रिश्तेदारों, शुभचिंतकों को दिनभर मैसेज भेजे। लोगों ने मैसेजों का बधाई के रूप में जवाब भी दिया।

IMG_20241031_201729

सभी फोटो- (मनोज तिवारी) 

ताजा समाचार

कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक 
बरेली: दो सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत, त्योहार पर हुई घटना से परिवारों में कोहराम