Kanpur: आईआईटी छात्रा से शारीरिक संबंध में एसीपी पर एफआईआर, छात्रा का आरोप- कुंवारा बताकर शादी का झांसा देकर संबंध बनाए
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर आईआईटी से पीएचडी कर रही एक छात्रा ने कानपुर कमिश्नरेट में तैनात एसीपी (कलक्टरगंज व अपराध) मोहसिन खान पर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज होते ही आरोपी को पद से हटाकर लखनऊ मुख्यालय संबंद्ध कर दिया गया। मामले में जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है।
लखनऊ निवासी एसीपी मोहसिन खान 2013 बैच के पीपीएस अफसर हैं। कानपुर कमिश्नरेट में उनकी तैनाती 12 दिसंबर 2023 को हुई थी। मोहसिन खान को एसीपी कलक्टरगंज के साथ एसीपी साइबर क्राइम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) हरीश चंदर ने बताया कि जुलाई 2024 में शहर में तैनाती के दौरान मोहसिन खान आईआईटी से साइबर क्राइम इनवेस्टिगेशन एंड साइबर क्रिमिनोलॉजी से पीएचडी करने लगे थे। पश्चिम बंगाल निवासी एक छात्रा आईआईटी में चौथे सेमेस्टर से पीएचडी कर रही है। छात्रा का आरोप है कि मोहसिन खान ने उसे बताया कि पत्नी से तलाक लेने की प्रक्रिया में है और उनकी 5 साल की बेटी है। इसके बाद दोनों में संबंध हो गए। बाद में पता चला कि उनके तलाक लेने की बात गलत है।
नवंबर 2024 में एक दोस्त से उनके खिलाफ सबूत मिला। इसके बाद छात्रा ने शिकायत आईआईटी प्रबंधन से की। गुरुवार दोपहर पीड़ित छात्रा ने कल्याणपुर थाने पहुंचकर एसीपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने जांच डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा को दी। डीसीपी और एडीसीपी अर्चना सिंह आईआईटी पहुंची और छात्रा से पूछताछ की।
उनकी रिपोर्ट के बाद कल्याणपुर थाने में एसीपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 69 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। एसीपी को देर शाम कमिश्नरेट से रिलीव करते हुए लखनऊ पुलिस मुख्यालय से संबंद्ध कर दिया। जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। जिसमें डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा, एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह, एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय, इंस्पेक्टर कल्याणपुर सुधीर सिंह और साइबर का एक टेक्निकल कर्मी शामिल किया गया है।
आईआईटी की छात्रा की तहरीर पर एसीपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द छात्रा के 164 के बयान दर्ज किए जाएंगे। जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। -अंकिता शर्मा, डीसीपी साउथ
पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की है। हम जांच में उनका सहयोग कर रहे हैं। छात्रा की निजता का सभी से सम्मान करने का अनुरोध करते हैं।- प्रो.मणींद्र अग्रवाल, निदेशक आईआईटी कानपुर