सफर-ए-शहादत पर बनेगी मानव श्रृंखला: कानपुर में 28 दिसंबर को मोतीझील में कीर्तन समागम में CM Yogi को आने का दिया न्यौता

चार साहबजादों की शहादत पर 23 को मुख्यमंत्री का वीडियो संदेश प्रसारित होगा

सफर-ए-शहादत पर बनेगी मानव श्रृंखला: कानपुर में 28 दिसंबर को मोतीझील में कीर्तन समागम में CM Yogi को आने का दिया न्यौता

कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के उपाध्यक्ष एवं सिख वेलफेयर सोसायटी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष गुरविंदर सिंह छाबड़ा विक्की की अगुवाई में सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें बताया कि 23 दिसंबर को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों की याद में सफर-ए-शहादत पर कानपुर में मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। 

उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के उपाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शुभकामना वीडियो सन्देश से कार्यक्रम आरंभ होगा। 28 दिसम्बर को मोतीझील में होने वाले कीर्तन समागम में मुख्यमंभी से आने का आग्रह किया गया है। 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस पर मुख्यमंत्री आवास पर होने वाले कीर्तन दरबार का प्रदेश के गुरुद्वारों में एलईडी के माध्यम से प्रसारण किया जायेगा। 

2024-25 मंव श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहीदी के 350वां वर्ष पूर्ण होने पर शहीदी को समर्पित 11000 सहज पाठ का आरम्भ मुख्यमंत्री आवास से होगा। मांग पत्र में कहा गया कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए। गुरुद्वारा आलमबाग लखनऊ के मुख्य सेवादार सरदार निर्मल सिंह भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे।  

21 दिसंबर को नगर कीर्तन 

चारों साहिबजादों का दो दिवसीय शहीदी दिवस 21 व 22 दिसंबर को खालसा कॉलेज हाल गोविंद नगर में मनाया जाएगा।  21 दिसंबर को गुरूद्वारा श्री कलगीधर सिंह सभा ब्लाक-11 से नगर कीर्तन निकाला जाएगा। श्री अमृतसर सेवा सोसायटी के मीडिया प्रभारी टीपी सिंह सोनू ने बताया कि नगर कीर्तन  गुरूद्वारा श्री कलगीधर सिंह सभा ब्लाक-11 से आरंभ होकर खालसा कॉलेज हाल गोविन्द नगर में समाप्त होगा। शनिवार एवं रविवार को रागी जत्थे संगत को निहाल करेंगे। रात में दीवान के दौरान अटूट लंगर होगा।

ये भी पढ़ें- Kanpur: मेस्टन रोड में डिवाइडर पर पार्किंग गला कसती, अतिक्रमण लगाता फंदा, यातायात सुधारने को की जा रही कोशिशें नाकाम