कानपुर में एक और जिम ट्रेनर की करतूत: दो बच्चों का पिता ने अश्लील फोटो खींच कर किया दुष्कर्म...बंधक बनाकर रखा
कानपुर, अमृत विचार। इंजेक्शन लगाकर नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी जिम ट्रेनर को रिपोर्ट दर्ज होने के डेढ़ साल बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया। हाईकोर्ट ने इस मामले का संज्ञान लिया था और पुलिस कमिश्नर को हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया था। इसके दो दिन बाद ही सोमवार को फजलगंज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
दर्शनपुरवा निवासी नाबालिग ने फजलगंज थाने में 15 मार्च 2024 को एफआईआर दर्ज कराई थी कि फरवरी 2021 में उसने एचएच जिम फजलगंज ज्वाइन किया था। जिम में मंगला विहार प्रथम, न्यू पीएसी लाइन निवासी अर्जुन सिंह से मुलाकात हुई थी। फिजिकल ट्रेनिंग में उसने प्रोटीन पाउडर आदि खाने की सलाह दी।
मेलजोल बढ़ने पर अर्जुन सिंह ने उसे हिप्नोटाइज किया और नशीला इंजेक्शन लगाने लगा। एक दिन धोखे से अर्जुन सिंह ने अपने मोबाइल से उसकी अश्लील फोटो खींच ली। पीड़िता ने बताया कि अर्जुन सिंह पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है। उसने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया।
पीड़िता के अनुसार अर्जुन ने जेके एन्क्लेव किदवई में एक फ्लैट में उसे बंधक बनाकर रखा। इस मामले में डेढ़ साल तक गिरफ्तारी न होने पर हाल ही में मामला हाईकोर्ट पहुंचा। कोर्ट ने 24 अक्टूबर को पुलिस कमिश्नर को व्यक्तिगत शपथपत्र दाखिल करने के आदेश दिए थे। इस पर फजलगंज पुलिस ने आरोपी अर्जुन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।