Kanpur: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला ट्रक चालक का शव; पत्नी बोली- दोस्ती ने की हत्या, बहन ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप

Kanpur: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला ट्रक चालक का शव; पत्नी बोली- दोस्ती ने की हत्या, बहन ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक चालक का शव हाईवे किनारे पड़ा मिला। परिजनों दो दिन तक युवक को ढूंढते थाने पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। युवक की मौत की जानकारी होने पर मृतक की पत्नी ने उसके दोस्त पर और वहीं बहन ने उसकी पत्नी व उसके परिजनों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों की आपस में बहस होती रही। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
   
जिला फतेहपुर के खजुहा निवासी 35 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार वर्मा ट्रक चालक था। परमियापुरवा निवासिनी नीलम ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 2 फरवरी 2020 को धर्मेंद्र से हुई थी। उसके पहले पति राकेश ने उसे छोड़ दिया था। पहले पति से बच्चे कुमकुम और प्रिंस साथ में रहते हैं। नीलम ने आरोप लगाया कि 10 दिसंबर को गांव का जयकरन पति को सूरत ले जाने के लिए ले गया था। इसके बाद उसी शाम पति को फोन करने पर पर वह बात नहीं कर रहे थे। 

देर रात फोन किया तो नहीं मिल रहा था। इसके बाद जयकरन के इंस्टाग्राम पर कॉल किया गया तो भी बात नहीं हुई। इस पर वह लोग शांत हो गए। 11 दिसंबर को वह लोग जयकरन के रिश्तेदार का पता पूछते हुए सनिगवां पहुंचे जहां ताला पड़ा था। बार-बार पति को फोन करने पर नंबर बंद ही बताता रहा। वह लोग ढूंढ ही रहे थे, और चकेरी थाने पहुंचे जहां पुलिस ने उन्हें अहिंरवा चौकी हाईवे पर मिले शव की फोटो दिखाई। जिस पर उन लोगों ने पहचान कर ली। 

उसकी बाइक किसी बब्लू होटल में खड़ी मिली। इस पर वह लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। पुलिस ने पत्नी को सड़क हादसे में मौत की जानकारी दी। वहीं भाई की मौत की सूचना पर पहुंची बहन सविता ने पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया। वहीं मृतक की पत्नी ने दोस्त जयकरन पर हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाया। इस पर पोस्टमार्टम हाउस में दोनों पक्ष भिड़ गए और बहस शुरू हो गई। 

आरोप है, कि पूर्व में जयकरन की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद वह उसे बनवाने के लिए धर्मेद्र से रुपये मांग रहा था। इस बात की रंजिश रखी थी। इस संबंध में चकेरी प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। हालांकि, युवक हादसे का शिकार हुआ है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: नॉकआउट मुकाबले में जीत के इरादे से उतरेंगी दोनों टीमें; कल से यूपी व राजस्थान के बीच शुरू होगा चार दिवसीय मुकाबला

 

ताजा समाचार

PCS Pre Exam: AI की निगरानी में होगी पीसीएस प्री परीक्षा, अनियमितता में संलिप्त पाये जाने पर 1 करोड़ का जुर्माना व 10 वर्ष की सजा
हरियाणा नंबर की कार से उत्तराखंड में शराब की तस्करी...
बदायूं: सपा सांसद ने एक्स पर लिखा- क्या बलात्कारी विधायक के मकान पर चलेगा बुलडोजर?...सीएम योगी पर भी जमकर साधा निशाना
Parliament Sessions: संसद में संविधान पर चर्चा, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- कांग्रेस के माथे से कभी आपातकाल का कलंक नहीं मिट सकेगा
1.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा शहर का न्यूनतम तापमान
बदायूं: दुष्कर्म व जमीन हड़पने के आरोपों पर बोले विधायक हरीश शाक्य- षड्यंत्र रचकर फंसाने की कोशिश, किसी भी संस्था से जांच को तैयार