कानपुर में पुलिस आयुक्त ऑफिस के बाहर दंपति ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का किया प्रयास: ये गंभीर आरोप लगाए
कानपुर, अमृत विचार। बिल्हौर थानाक्षेत्र में रहने वाले दंपति ने पुलिस आयुक्त कार्यालय के बाहर बेटी के अपहरण के बाद हत्या का आरोप लगाकर पुलिसिया कार्रवाई न होने से आहत होकर पेट्रोल डालकर आत्महत्या की कोशिश की। इस दौरान वहां मौजूद पुलसिकर्मियों के हाथ पांव फूल गए।
आनन-फानन दोनों को पकड़कर पेट्रोल की बोतल छिनाकर कब्जे में लिया। इसके बाद पीड़ित दंपति को पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर में ले गए और घटना की जानकारी की।
इस दौरान दंपति के पुलिस पर आरोप लगाकर हंगामा करने वहां पर हड़कंप मचा रहा। फिलहाल उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद मामले को संज्ञान में लेकर युवती की बरामदगी को लेकर सर्विलांस और पुलिस की टीमें लगाई गई हैं।
मान निवादा उत्तरीपुरा बिल्हौर के रहने वाले राकेश दुबे ने पुलिस को बताया कि 31 अगस्त 2024 को उनकी बेटी बिल्हौर के खेरेश्वर मंदिर के सरैया घाट पर दीपदान करने गई थी। इसके बाद बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। बताया कि इस पर उन्होंने बिल्हौर थाने में बेटी की गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस ने मंदिर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उनकी बेटी मंदिर से निकलने के बाद ई-रिक्शा से जाते हुए देखी गई।
ई-रिक्शा का पीछा एक काली स्कॉर्पियो कर रही थी। पिता और मां ने आरोप लगाया कि स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने उनकी बेटी की तीन महीने पहले अपहरण करने के बाद हत्या कर दिया है। आरोप है, कि बिल्हौर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा और पूछताछ करने के बाद साठगांठ करके छोड़ दिया। उनका आरोप था कि थाने, एसपी और डीसीपी दफ्तर के बाद पुलिस कमिश्नर ऑफिस में प्रार्थना पत्र भी दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई।
इसी से आहत होकर उन्होंने पत्नी के साथ पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर सड़क पर बैठ गए और पेट्रोल डालकर आत्महत्या की कोशिश की। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन दंपति के पास पहुंचकर हाथ से बोतल छीनकर अपने कब्जे में लिया।
इसके बाद दंपति को एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार और इंस्पेक्टर कोतवाली संतोष शुक्ला ने फोर्स के साथ उन्हें अफसरों के सामने पेश किया और पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने मामले में जांच बैठा दी है।
थानेदार से युवती के गुमशुदगी को लेकर पूरी आख्या तलब की है। संबंधित एसीपी को मामले में की जांच का आदेश दिया है। पीड़ित दंपति ने थाना प्रभारी बिल्हौर अशोक कुमार सरोज और विवेचक सत्येंद्र सिंह, चौकी प्रभारी अमित कुमार को बर्खास्तगी की मांग की।
ये मामला थाना बिल्हौर पर अभियोग पंजीकृत है। बालिग युवती के सकुशल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। युवती बरामदगी अभी नहीं हो पाई है, इसलिए उसके माता-पिता असंतुष्ट है। प्रकरण में विवेचक, तीन थाना प्रभारी व सर्विलांस की टीम युवती की बरामदगी के लिए प्रयासरत है।- विजयेंद्र द्विवेदी, एडीसीपी पश्चिम
ये भी पढ़ें- फफक कर रोई IIT छात्रा: बोली- एक ब्रेकअप से जूझ रही थी...शादी के झांसे में आ गई, ACP खान के घर जाकर खुला राज...