Kanpur: दबंगों ने युवक की हत्या का किया प्रयास; आरोपियों ने रास्ते में रोका, चापड़ चलाए, तमंचे से फायर भी किया, 33 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
कानपुर, अमृत विचार। नानाराव पार्क में बजरंग दल के आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे बाइक सवार युवक की दंबगों ने हत्या का प्रयास किया। इस दौरान घर के पास ही आरोपियों ने रास्ते में रोककर चापड़ चला दिए और पथराव कर दिया। आरोपी पर तमंचा से फायर भी किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
बिठूर निवसी श्रैय बनर्जी ने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने साथियों अमन कठेरिया, भावेश यादव, अभिजीत कुमार के साथ बजरंग दल आयोजित कार्यक्रम से नानाराव पार्क से वापस अपने घर दोपहर 3.30 बजे लौट रहा था। आरोप है, कि तभी घर के रास्ते में शोएब खान, शमशाद, नौशाद तथा साथ में अन्य गैंग के 10-15 लगभग साथियों के साथ लूट की नियत से रोड ब्लॉक कर रोक लिया और मारपीट करने लगे।
आरोप है, कि उन्हें पता चला कि वह हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता हैं तो जान से मारने की नियत से चापड़ से सिर पर वार किया। तभी आरोपियों के घर में मौजूद 10-15 महिलाएं भी छत से पत्थर चलाने लगी। आरोप है कि इतने में शोएब ने तमंचा निकाला और फायर किया।
इस संबंध में बिठूर थाना प्रभारी के अनुसार पीड़ित की तहरीर पर शोएब खान, शमशाद, नौशाद, 10-15 अज्ञात व्यक्ति, 10-15 महिलाएं अज्ञात के खिलाफ दंगे, घातक हथियार से हमला करने, हत्या का प्रयास करने, गलत तरीके से रोकने पर, धमकाना, डकैती या लूट का प्रयास करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।