Kanpur: दबंगों ने युवक की हत्या का किया प्रयास; आरोपियों ने रास्ते में रोका, चापड़ चलाए, तमंचे से फायर भी किया, 33 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

Kanpur: दबंगों ने युवक की हत्या का किया प्रयास; आरोपियों ने रास्ते में रोका, चापड़ चलाए, तमंचे से फायर भी किया, 33 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। नानाराव पार्क में बजरंग दल के आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे बाइक सवार युवक की दंबगों ने हत्या का प्रयास किया। इस दौरान घर के पास ही आरोपियों ने रास्ते में रोककर चापड़ चला दिए और पथराव कर दिया। आरोपी पर तमंचा से फायर भी किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।    
   
बिठूर निवसी श्रैय बनर्जी ने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने साथियों अमन कठेरिया, भावेश यादव, अभिजीत कुमार के साथ बजरंग दल आयोजित कार्यक्रम से नानाराव पार्क से वापस अपने घर दोपहर 3.30 बजे लौट रहा था। आरोप है, कि तभी घर के रास्ते में शोएब खान, शमशाद, नौशाद तथा साथ में अन्य गैंग के 10-15 लगभग साथियों के साथ लूट की नियत से रोड ब्लॉक कर रोक लिया और मारपीट करने लगे। 

आरोप है, कि उन्हें पता चला कि वह हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता हैं तो जान से मारने की नियत से चापड़ से सिर पर वार किया। तभी आरोपियों के घर में मौजूद 10-15 महिलाएं भी छत से पत्थर चलाने लगी। आरोप है कि इतने में शोएब ने तमंचा निकाला और फायर किया। 

इस संबंध में बिठूर थाना प्रभारी के अनुसार पीड़ित की तहरीर पर शोएब खान, शमशाद, नौशाद, 10-15 अज्ञात व्यक्ति, 10-15 महिलाएं अज्ञात के खिलाफ दंगे, घातक हथियार से हमला करने, हत्या का प्रयास करने, गलत तरीके से रोकने पर, धमकाना, डकैती या लूट का प्रयास करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: मेट्रो की वजह से सीसामऊ नाला गंगा में गिर रहा, महापौर हुईं गुस्सा, बोली- अधिकारी बैठक में ऐसे आते मानो पूड़ी खाने आए हैं

 

ताजा समाचार

कानपुर में डॉ. प्रवीण तोगड़िया बोले- हिंदुओं की संख्या घट रही...जो घट गया वो मिट गया, कुंभ में आने का दिया निमंत्रण
अतुल सुभाष केस: पत्नी निकिता ने मुकदमे वापस लेने के लिए मांगे थे 3 करोड़ और बेटे के लिए 30 लाख
लखीमपुर-सीतापुर फोरलेन पर लूटपाट: बदमाशों ने बाइक चालक के सिर पर कपड़ा डालकर गिराया, पीटने के बाद नकदी-मोबाइल लूटकर हुए फरार
कासगंज में आवास विकास में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए प्रेमी युगल: पुलिस ने दोनों को पकड़ कर परिजनों के किया सुपुर्द
डिजिटल महाकुम्भ के जरिए समुद्र मंथन को वर्चुअल रिएलिटी में किया जा सकेगा अनुभव, वैश्विक मानकों के अनुरूप होगी व्यवस्था
गोंडा: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, हिंदू संगठनों ने निकाली जन आक्रोश पदयात्रा