लखीमपुर खीरी: महिला पंचायत सहायक को दबोचकर की गंदी हरकत

विरोध करने पर तीन युवकों ने कागजात फाड़े, दराती से किया हमला

लखीमपुर खीरी: महिला पंचायत सहायक को दबोचकर की गंदी हरकत

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना फूलबेहड़ क्षेत्र में पंचायत भवन जा रही पंचायत सहायक पद पर तैनात महिला को तीन युवकों ने पकड़ लिया। उसके साथ अश्लील हरकतें की और सरकारी कागज फाड़ डाले। विरोध करने पर उस पर दराती से हमला कर दिया। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। 

थाना फूलबेहड़ क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि वह एक ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक पद पर कार्य करती है। घटना रविवार की सुबह दस बजे की है। वह सुबह करीब 10 बजे अपने घर से पंचायत भवन फैमिली आईडी बनाने के लिए जा रही थी। उसके पास कुछ सरकारी कागजात भी थे। रास्ते में राहुल व राजू मौर्य ने उसे रोक लिया और अभद्रता करने लगे। उसने विरोध किया तो सरकारी कागजात फाड डाले। वहां मौजूद राघव के साथ मिलकर दोनों आरोपी उसे अपने घर के अंदर खींच ले गए। तीनो ने उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें की और जमीन पर गिरा दिया। वह किसी तरह से आरोपियों के चंगुल से छूटी और जान बचाकर घर के बाहर भागी। भागते समय राहुल ने उस पर दराती से हमला कर दिया। शोर शराबा होने पर आसपास के तमाम लोग आ गए और विरोध किया। इस पर आरोपी कहीं शिकायत करने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। घटना की सूचना पाकर महिला के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। परिवार वाले महिला को लेकर थाना फूलबेहड़ पहुंचे और घटना की लिखित तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक फूलबेहड़ आलोक धीमान ने बताया कि महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़ित महिला का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : पुलिस स्मृति दिवस पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि, शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित