महाकुंभ के लिए चार पाण्टून पुलों का निर्माण शुरू : सभी पाण्टून पुल 30 नवंबर तक हो जाएगा तैयार 

महाकुंभ के लिए चार पाण्टून पुलों का निर्माण शुरू : सभी पाण्टून पुल 30 नवंबर तक हो जाएगा तैयार 

प्रयागराज, अमृत विचार:  महाकुंभ मेला में गंगा पर पाण्टून पुलों का निर्माण आज से शुरू हो गया है। कुंभ मेला सीडी फोर्ड लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि अभी चार पाण्टून पुलों का निर्माण शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि ओल्ड जीटी रोड पर दो पाण्टून पुल, गंगोली शिवाला मार्ग पर एक पाण्टून पुल और हरिश्चंद्र मार्ग के घाट पर एक पाण्टून पुल का निर्माण हो रहा है। उन्होंने बताया कि पाण्टून पुलों का निर्माण कार्य नवंबर तक पूरा हो जाएगा।

महाकुंभ के मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि महाकुंभ का प्रचार प्रसार देश और विश्व स्तर पर किया जा रहा है, ऐसे में संत, महात्मा, स्नानार्थियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पर्याप्त संख्या में पाण्टून पुल बनाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले महाकुंभ में 22 पाण्टून पुल बनाये गये थे लेकिन इस बार 30 पाण्टून पुल बनाये जा रहे हैं जिसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

उन्होंने बताया कि तीन पाण्टून पुल नैनी से मेला क्षेत्र के झूंसी की ओर बनाये जा रहे हैं। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि इस बार सभी पाण्टून पुल 30 नवंबर तक तैयार हो जाएगा जिससे संत, महात्मा, श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों को मेला क्षेत्र में आने - जाने में कोई परेशानी न होने पाये।

यह भी पढ़ें- UGC NET Exam में वैष्णवी श्रीवास्तव को ऑल इंडिया नौवीं रैंक

ताजा समाचार

चंदौली में बुजुर्ग महिला की रॉड से वार कर हत्या, परिजन लगा रहे ये आरोप
बहराइच: ककरही गांव में बनवाया जाए रेलवे अंडर पास, ग्रामीणों ने की मांग, प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा पत्र
फारुख शेख ने समानांतर फिल्मों में बनाई सशक्त पहचान, चार दशक के सिने करयिर में 40 फिल्मों में किया काम
Manmohan Singh: दीये की मंद रोशनी में पढ़ाई कर एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद बने मनमोहन सिंह, आज भी साहस को सलाम करती है दुनिया
Bareilly News | बरेली में फैला Honey Trap का जाल। डॉक्टर से लेकर पुलिसवालों तक कैसे फंसाती महिलाएं
Hathras News | हाथरस के कृतार्थ हत्याकांड में नया खुलासा.. 3 महीने बाद निकला कोई और हत्यारा