लखीमपुर खीरी: बीईओ के निरंतर निरीक्षण के दावों की खुली पोल, स्कूलों में छात्रों की संख्या मिली कम, बीईओ से लेकर शिक्षकों का रुका वेतन

80 फीसद के सापेक्ष उपस्थित मिली सिर्फ 68.07 प्रतिशत

लखीमपुर खीरी: बीईओ के निरंतर निरीक्षण के दावों की खुली पोल, स्कूलों में छात्रों की संख्या मिली कम, बीईओ से लेकर शिक्षकों का रुका वेतन

 

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सीएम पोर्टल पर जिले के बेसिक स्कूलों में छात्र संख्या कम मिली है। इस पर बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों से लेकर स्कूल स्टाफ का वेतन रोक दिया है। एक साथ जिले भर के बीईओ एवं शिक्षकों का वेतन रोके जाने की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। छात्र संख्या को लेकर जारी रिपोर्ट से स्कूलों का निरंतर हो रहे निरीक्षण के दावों की पोल भी खुल गई है।  

बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि 19 अक्टूबर की आईवीआरएस की रिपोर्ट के अनुसार ब्लॉकों के स्कूल में छात्रों की उपस्थिति का औसत 70 प्रतिशत से कम है। जबकि छात्र संख्या 80 प्रतिशत होने के निर्देश दिए जा चुके हैं। बावजूद इसके छात्र संख्या में इजाफा न होने पर सभी बीईओ से लेकर संबंधित स्कूलों के शिक्षकों को वेतन रोक दिया गया। छात्र संख्या कम होने की वजह से सीएम पोर्टल पर जिले की रैंक प्रभावित हो रही है।

ब्लॉक- इतने स्कूलों में कम मिली छात्र संख्या  

1. बांकेगंज- 51
2. बेहजम-115
3. बिजुआ- 78
4. धौरहरा-82
5. ईसानगर-88
6. कुंभी गोला-61
7. लखीमपुर-158
8. मितौली-113
9. मोहम्मदी-79
10. गोला नगर-दो
11. लखीमपुर नगर-11
12. मोहम्मदी नगर-चार
13. नकहा-98
14. निघासन-50
15. पलिया-54
16. पसगवां-72
17. फूलबेहड़-80
18. रमियाबेहड़-80

यह भी पढ़ें- बदायूं: बिल्सी प्रभारी निरीक्षक पर कोर्ट में दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए पूरा मामला