बदायूं: कार में लिफ्ट देकर दिन दहाड़े युवक से तमंचे के बल पर लूट
ट्रेन लेट होने की वजह से कार में लिफ्ट लेकर बरेली जा रहा था युवक
विजय नगला, अमृत विचार। शनिवार सुबह लगभग आठ बजे शहर के शहबाजपुर चौराहे से कार में बैठकर बरेली जा रहे युवक को बदमाशों ने दिन दहाड़े तमंचे के बल पर लूट लिया। युवक से नकदी, सोने की चेन व अंगूठी, मोबाइल लूटकर थाना बिनावर क्षेत्र के गांव चंदननगर की ओर भाग गए। युवक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई। मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो बिनावर, सिविल लाइन, सदर कोतवाली पुलिस के अलावा एसओजी ने भी जांच शुरू की है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गईं। मामले में शाम तक रिपोर्ट नहीं हो सकी है।
जिला बरेली के थाना कैंट क्षेत्र के गांव चनहेटी निवासी विष्णु मुकेश कुमार बदायूं के मोहल्ला पटियाली सराय में पूरनलाल हलवाई वाली गली में रहने लगे हैं। वह बरेली में ही प्राइवेट नौकरी करते हैं। रोज ट्रेन से बरेली जाते हैं। सोमवार सुबह ट्रेन लेट हो गई थी। जिसके चलते वह किसी अन्य वाहन से बरेली जाने के लिए शहबाजपुर के पास खड़े थे। इसी दौरान एक लग्जरी कार आकर रुकी। बरेली जाने के लिए आवाज लगाई। विष्णु मुकेश कार में आगे वाली सीट पर जाकर बैठे। कार चालक ने पीछे वाली सीट पर बैठने को कहा तो वह पीछे की सीट पर जाकर बैठ गए। बराबर में दो अन्य लोग बैठे थे। विष्णु मुकेश का आरोप है कि शहर के बाहर नवादा चौराहे से आगे बढ़ने पर उन लोगों ने तमंचा सटा दिया और जान से मारने की धमकी दी। कार सवारों ने विष्णु मुकेश से चार हजार रुपये, सोने की चेन व अंगूठी, मोबाइल लूट लिया। विष्णु मुकेश कुमार को रास्ते में बिनावर क्षेत्र के गांव चंदननगर के पास फेंककर कार वापस मोड़कर चले गए। विष्णु मुकेश शहर आए और सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी। पुलिस को बताया कि वह नवादा से बैठे थे। बाद में कहा कि वह शहबाजपुर से बैठे थे। जो सदर कोतवाली क्षेत्र में आता है। मामला अधिकारियों तक पहुंचा। जिसके चलते तीनों थानों की पुलिस को जांच में लगाया गया है। पुलिस ने रूट के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। सीओ सिटी संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।