'हम यूपी उपचुनाव नहीं लड़ेंगे', LJP चीफ चिराग पासवान ने किया ऐलान

'हम यूपी उपचुनाव नहीं लड़ेंगे', LJP चीफ चिराग पासवान ने किया ऐलान

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ा ऐलान दिया है। उन्होंने कहा कि, उत्तरप्रदेश उपचुनाव में हमारी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी। झारखंड में हम लोग चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा सभी उपचुनाव में चिराग पासवान की पार्टी मजबूती से बीजेपी का समर्थन करेगी। 

वहीं, बिहार जहरीली शराब त्रासदी पर चिराग पासवान ने कहा कि ये एक दुखद घटना है, जहरीली शराब के कारण कई जाने गई हैं। कई परिवार तबाह हुए हैं। सबसे पहले मैं मृतकों के प्रति अपनी ओर संवेदना व्यक्त करता हूं। इस मामले में जिस तीव्रता से जांच की जा रही है, SIT का गठन करके जिस तरीके से गिरफ्तारी की जा रही ये सरकार की गंभीरता को भी दर्शाता है। इस मामले को हल्के में नहीं लिया जाएगा। जो भी लोग दोषी हैं किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें- मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा, गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए मांगे थे 50 लाख रुपये