20 पब्लिक स्कूलों को मिली जूनियर से इंटर की मान्यता

20 पब्लिक स्कूलों को मिली जूनियर से इंटर की मान्यता

 लालकुआं,अमृत विचार। प्रदेश के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के 20 पब्लिक स्कूलों को जूनियर से इंटर स्तर की मान्यता प्रदान की गई है। जिसमें अकेले 10 विद्यालय बिंदुखत्ता क्षेत्र के शामिल हैं।
 यहां सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रही है।

शिक्षा गुणवत्तापूर्ण के साथ व्यवहारिक हो, इसके लिए स्कूली छात्रों को भारत भ्रमण योजना के तहत बाहर भेजा जा रहा है, ताकि उन्हें भारत की संस्कृति व व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हो सके।  इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट ने शिक्षा मंत्री को भारत भ्रमण योजना में इंटर के छात्रों को शामिल करने के संबंध में मांग पत्र सौंपा। जिस पर मंत्री ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके बाद शिक्षा मंत्री अपने निजी सचिव रघुवर सिंह देव के आवास बिंदुखत्ता को रवाना हुए, जहां उन्होंने शोकाकुल परिवार को शोक संवेदना व्यक्त की।


इससे पूर्व शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का लालकुआं रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। यहां विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, डॉ. आरके सेतिया, लक्ष्मण सिंह खाती, मनोज शाह, जगदीश पंत, मनीष बोरा, रमेश कुनियाल, बलवंत खोलिया, सेंचुरी पेपर मिल के सीईओ गुप्ता, वरिष्ठ महाप्रबंधक नरेश चंद्रा, एसडीएम तुषार सैनी, तहसीलदार युगल किशोर आदि मौजूद रहे।

 

ताजा समाचार

Kanpur: सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कोर्ट में किया सरेंडर, कोर्ट ने इस मामले में जारी किया था समन...
UP: विदेशी फंडिंग मामले में मुफ्ती खालिद नदवी के घर पर NIA की रेड, मस्जिदों से अनाउंसमेंट के बाद भीड़ ने मौलवी को छुड़ाया
Diabetes बन गया युवाओं के लिए खतरा, हो रहे ग्लूकोमा का शिकार
छत्तीसगढ़: अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया
Kanpur में घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी: चंद मिनटों में बेखौफ बदमाश हुए लेकर फरार, घटना सीसीटीवी में कैद, देखें- VIDEO
लखनऊः नेशनल होम्योपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल में बनेगा अलग कम्युनिटी मेडिसिन यूनिट